America Plane Crash: एक बार फिर अमेरिका से विमान हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा नॉर्थ कैरोलिना में ओक आइलैंड के पास समुद्र में हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ, जब लोग आइलैंड के किनारे सैर रहे थे. इसी बीच अचानक एक छोटा विमान समुद्र में गिर गया. जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ, वह एक इंजन वाला छोटा विमान था.
हादसे में पायलट को आई हल्की चोटें
विमान के समुद्र में क्रैश होने के बाद तत्काल बचाव प्रयास शुरू किए, जिससे पायलट की जान बच गई. इस हादसे में पायलट को हल्की चोटें आईं, जिसका इलाज तट के पास ही एक अस्पताल में किया गया. समुद्र में गिरे विमान को पानी से निकालने के लिए अन्य जहाजों की सहायता ली गई. अधिकारियों के अनुसार, विमान में केवल पायलट ही सवार था. संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) घटना के कारणों की जांच का नेतृत्व कर रहा है.
घटना के चश्मदीदों ने कहा
इस घटना के चश्मदीदों ने कहा कि प्लेन इस तरह से नीचे गिरा, जैसे वह पानी में लैंड कर रहा हो. इस हादसे के बाद समुद्र के किनारे लोगों में भय व्याप्त हो गया. अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है कि तकनीकी खराबी या अन्य किस कारण की वजह से पायलट को पानी में उतरना पड़ा. प्रारंभिक जांच के बाद ही घटना के संबंध में और जानकारी मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार की शाम को हुआ था.
अमेरिका में पहले भी हुए विमान हादसे
मालूम हो कि इससे पहले इसी वर्ष जनवरी में रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय यात्री जेट विमान की हवा में टक्कर हो गई थी. 29 जनवरी को हुए इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें हेलीकॉप्टर में तीन चालक दल के सदस्य शामिल थे. 30 जनवरी को अमेरिका में एक और हादसा हुआ, जहां फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस दुर्घटना का शिकार हुई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. 10 अप्रैल को अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था. हेलीकॉप्टर हडसन नदी में जाकर गिरा था. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह 22 मई को अमेरिका के सैन डिएगो में सेना का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई थी.