Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिजाज, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट की उम्मीद

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi NCR Weather Update: बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए कुछ खास रही. जैसे ही लोग नींद से जागे, आसमान में घने बादलों की चादर पहले से ही तनी हुई थी. मंगलवार की उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं आज सुबह मौसम ने कुछ राहत भरी करवट ली है. मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के अनुसार, आज सिर्फ बादल नहीं छाए रहेंगे, बल्कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. यह बारिश दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर दिला सकती है.

बुधवार की सुबह मौसम ने ली राहत भरी करवट

मंगलवार को दिल्लीवासियों को भीषण उमस से जूझना पड़ा. दिनभर आसमान में बादल तो छाए रहे, लेकिन एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. नतीजा ये हुआ कि लोग पसीने से तरबतर नजर आए. चाहे सड़कें हों या घर, हर जगह बेचैनी और घुटन महसूस की गई. लेकिन, बुधवार की सुबह थोड़ी राहत लेकर आई है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आज सिर्फ सैर करने नहीं आए हैं. बल्कि कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. यानी गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

H2: मॉनसून का टच एंड गो मिजाज

दिल्ली में इस साल मॉनसून भले ही जून के आखिर में दस्तक दे गया हो, लेकिन अब तक उसका मिजाज साफ नहीं हो पाया है. कभी जोरदार बारिश होती है, जिससे सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, तो कभी कई दिन तक सूखा पड़ा रहता है. इस बार मॉनसून मानो ‘टच एंड गो’ मोड में चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 8 अगस्त के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. हालांकि, फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. इस दौरान 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है.

तापमान में आ सकती है हल्की गिरावट

आज यानी 6 अगस्त की बात करें तो राजधानी और आस-पास के इलाकों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 7 से 9 अगस्त तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की उम्मीद है. इन दिनों भी हल्के बादल, हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों तापमान में भी थोड़ी गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को हल्की ठंडक और राहत का एहसास हो सकता है.

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This