Lucknow: UP के 115 राजनीतिक दल चुनाव आयोग की सूची से बाहर, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 115 गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत पार्टियों की मान्यता समाप्त कर दी है, जिससे इन दलों को बड़ा झटका लगा है. यह कार्रवाई उन दलों के खिलाफ की गई है, जो 2019 के बाद से किसी भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव में भाग नहीं ले पाए. आयोग ने साफ किया कि जो दल लगातार चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय नहीं रहे, वे अब सरकारी सुविधाओं और लाभों के हकदार नहीं होंगे.

राजनीतिक दलों के लिए आयोग की सूची में शामिल होना कई मायनों में फायदेमंद होता है, जैसे चुनाव चिह्न का आवंटन, सरकारी सहायता और कर में छूट, लेकिन इन 115 दलों को अब ये लाभ नहीं मिलेंगे, जिसका असर उनके राजनीतिक गतिविधियों पर पड़ सकता है. आयोग ने इन दलों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 30 दिनों का समय दिया है, जिसमें वे अपील दायर कर सकते हैं.

आयोग ने यह कदम चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया है. आयोग का कहना है कि ऐसी समीक्षा समय-समय पर की जाएगी, ताकि केवल सक्रिय और गंभीर दल ही मान्यता प्राप्त करें. उत्तर प्रदेश में यह कार्रवाई राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकती है, क्योंकि कई छोटे और निष्क्रिय दल अपनी पहचान खो सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे चुनाव प्रणाली अधिक व्यवस्थित और निष्पक्ष होगी.

Latest News

विवेक और संयम से वासना होती है शांत: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, मन को प्रभु प्रेम से आप्लावित कर दो, मन...

More Articles Like This