हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में लौटी रौनक, 746 अंक उछला सेसेंक्‍स

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Closing bell: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 746.29 अंक चढ़कर 80,604.08 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी में 221.75 अंकों की तेजी रही.  निफ्टी 24,585 अंक पर बंद हुआ. करीब दो हफ्ते बाद विदेशी निवेशकों की खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी से यह तेजी लौटी हैं.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में उल्लेखनीय तेजी रही. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शेयर मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, आज भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से पब्लिक सेक्टर बैंकों, ऑटो और रियल्टी शेयरों में जोरदार बढ़त के कारण आई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मजबूत Q1 नतीजों के बाद पीएसयू बैंकिंग शेयरों में तेजी का माहौल बना.

इस दौरान टाटा मोटर्स समेत ऑटो सेक्टर के दिग्गज शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई, जिससे रैली को और बल मिला. इसके अलावा,  म्यूचुअल फंड से लगातार निवेश का प्रवाह जारी है, जुलाई में इक्विटी इनफ्लो और SIP कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जो रिटेल निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

इसे भी पढें:-ब्रिटेन ने बढाया ‘Deport Now, Appeal Letter’ योजना का दायरा, अब भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल, जानिए क्‍या है इसके मायने

Latest News

12 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This