UP Monsoon Session: सीएम योगी बोले- विशेष रूप से महत्वपूर्ण है इस बार का मानसून सत्र

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Monsoon Session: सोमवार को यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह सत्र स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में होने जा रहा है. यह राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस बार का मानसून सत्र विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. इसमें सरकार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना को सदन के पटल पर रखेगी.

‘विकसित यूपी’ का विजन लेकर आगे बढ़ रही है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ‘विकसित यूपी’ का विजन लेकर आगे बढ़ रही है. इस विजन को नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे इस विजन पर सदन में चर्चा होगी. यह चर्चा न केवल विधानसभा और विधान परिषद में होगी, बल्कि आम जनता की राय भी इसमें शामिल की जाएगी. 2047 तक जब भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उत्तर प्रदेश भी ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के रूप में तैयार होगा.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है सरकार

सीएम योगी ने कहा कि प्रश्नकाल में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है. हम सभी प्रस्तावों का स्वागत करेंगे, जो सदन में चर्चा के लिए आएंगे. युवाओं के हित, यूपी के विकास और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालों को जनता स्वयं जवाब देगी.

बाढ़ और जल-जमाव के मुद्दों पर होगी चर्चा

सीएम ने कहा कि मानसून सत्र में बाढ़ और जल-जमाव के मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण और सभी वर्गों के उत्थान से जुड़े विषयों पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की है.

सीएम ने विपक्ष को निशाने पर लिया

इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि उनका (सपा) एजेंडा विकास के बजाय नकारात्मकता पर केंद्रित रहता है. पहले जब हमने 36 घंटे की कार्यवाही को आगे बढ़ाया था, तब भी सपा ने इसका विरोध किया था. असंसदीय शब्दों का उपयोग किया. इसके लिए वे पहले से ही कुख्यात हैं. विपक्ष से सकारात्मक और विकासोन्मुखी चर्चा में भाग लेने की अपील की.

यूपी विधानमंडल देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है: CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानमंडल देश का सबसे बड़ा विधानमंडल है. यहां होने वाली चर्चाएं देशभर के लिए नजीर बनती हैं. पिछले साढ़े आठ वर्ष में यूपी विधानमंडल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की है. इस बार भी 25 करोड़ की आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम महत्वपूर्ण एजेंडे के साथ सत्र में उपस्थित हुए हैं.

Latest News

Air India का बड़ा ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए नहीं भरेगी उड़ान

Air India ने 1 सितंबर से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद...

More Articles Like This