Badaun Accident: यूपी के बदायूं से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा सोमवार की देर रात शहर के बाईपास पर हुआ. इस हादसे में जहां तीन दोस्तों की मौत हो गई, वहीं चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.
जन्मदिन मनाने गए थे दोस्त
जानकारी के अनुसार, शहर के कल्याण नगर निवासी हर्षित उर्फ राजा सक्सेना लेखपाल थे. वह इस समय गन्नौर में तैनात था. सोमवार को इनका जन्मदिन था. इसलिए वह अपने दोस्तों के साथ कार से जन्मदिन मनाने वजीरगंज के नजदीक स्थित एक होटल में गए थे.
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, इन दोस्तों की हुई मौत
जन्मदिन की खुशियों के बीच सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे बाईपास पर एआरटीओ चौराहे के नजदीक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, इस हादसे में लेखपाल, उनके दोस्त सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव दहेमी निवासी रूबल पटेल और माल गोदाम रोड निवासी हर्षित गुप्ता की मौत हो गई, जबकि कल्याण नगर निवासी अंकित कर्णधार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना से परिजनों में मचा कोहराम
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रूबल पटेल आईटीआई का छात्र था और हर्षित गुप्ता भी पढ़ाई कर रहा था. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.