सामने आई अजित पवार की आज की आखिरी तस्वीर, विमान में बॉडीगार्ड के साथ बैठे नजर आए

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता व डिप्टी सीएम अजित पवार एक जनसभा में शामिल होने के लिए आज मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वो उनकी आखिरी उड़ान साबित हुई. डिप्टी सीएम अजित पवार की उनके बॉडीगार्ड के साथ की आज की आखिरी तस्वीर सामने आई है. पार्टी नेता ने बताया कि यह तस्वीर विमान के टेक ऑफ से ठीक पहले की है.

मालूम हो कि आज (बुधवार) की सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर बारामती में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गई.

आखिरी 36 मिनट की क्या है पूरी कहानी

दरअसल, सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर अजित पवार का विमान मुंबई से उड़ान भरा.  ठीक 22 मिनट बाद यानि 8 बजकर 32 मिनट पर विमान पुणे के रास्ते बारामती जाते हुआ दिखाई दिया.

फ्लाइड रडार 24 पर ये विमान 8 बजकर 35 मिनट पर बारामती के पास पहुंच गया, लेकिन उस वक्त बारामती में कोहरा था, विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से पायलट ने विमान की लैंडिंग नहीं कराई.

इसके बाद पायलट ने एक बड़ा लूप लिया और 10 मिनट बाद विमान दोबारा बारामती एयरपोर्ट पहुंच गया.

पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई. इसी दौरान विमान रनवे से फिसलकर चट्टान से टकरा गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. इसके तुरंत बाद उसमें भीषण आग लग गई.

चट्टान से टकराते ही प्लेन में लगी आग

प्लेन के चट्टान से टकराते ही विमान में आग लग गई और पूरा प्लेन जलकर राख हो गया. बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के लेयरजेट 45 के इस चार्टर प्लेन में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा उनके PSO विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली सवार थे. बताया जा रहा है कि अजित पवार को आज बारामती में चार जनसभा को संबोधित करना था और इसी के लिए वो मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वो उनकी आखिरी उड़ान साबित हुई.

घड़ी से हुई अजित पवार पहचान

इस हादसे में विमान में सवार यात्रियों के शव बुरी तरह से जल गए हैं. अजित पवार की पहचान उनकी घड़ी और कपड़े से हुई. इस हादसे पर महाराष्ट्र सरकार ने दुख जताते हुए तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

Latest News

29 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This