आसिम मुनीर को भारी पड़ा यूएस दौरा, परमाणु धमकी पर पूर्व अमेरिकी अधिकारी को आया गुस्सा, कहा…

Must Read

Michael Rubin On Asim Munir : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंध है. ऐसे में भारत के खिलाफ हाल ही में पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के द्वारा दिए गए बयान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भूचाल ला दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अमेरिकी दौरे पर भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी, आसिम मुनीर की इस धमकी को अमेरिका में बेहद गंभीरता से लिया गया है. ऐसे में अमेरिका के पूर्व पेंटागन अधिकारी माइकल रुबिन ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की ग्लोबल इमेज पर सवाल खड़ा करता है. इस मामले को लेकर रुबिन ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया यह सोचे कि क्या पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी जगह बनाए रखने के योग्य है.

माइकल रुबिन ने मुनीर की बयानबाज़ी पर दिए सुझाव

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार माइकल रुबिन ने जनरल मुनीर की बयानबाज़ी की तुलना सीधे ओसामा बिन लादेन के भाषणों से की. इसके साथ ही उन्‍होंने सुझाव देते हुए कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान से प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा तुरंत वापस लेना चाहिए और मांग की, कि पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले राज्य की सूची में डाला जाए, जिससे उस पर ग्लोबल लेवल पर प्रतिबंध और दबाव बढ़ सके.

सख्त रवैया अपनाने की संभावना

इसके साथ ही रुबिन ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि अमेरिका की धरती पर आसिम मुनीर के धमकी देने के बाद भी अमेरिकी जनरलों ने उनके साथ बैठकों से वॉकआउट क्यों नहीं किया. इस मामले को लेकर उन्होंने इसे एक गंभीर चूक बताते हुए कहा कि जिन जनरलों ने ऐसा नहीं किया, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठान पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर दबाव डालती है, जिससे आने वाले वक्त में ऐसे मामलों में अधिक सख्त रवैया अपनाने की संभावना है.

आसिम मुनीर के बयान पर रुबिन ने की मांग

बता दें कि आसिम मुनीर के इस बयान पर रुबिन ने मांग की है कि जब तक पाकिस्तान इस बयान पर आधिकारिक रूप से स्पष्टीकरण और माफी नहीं देता, तब तक जनरल मुनीर और किसी भी अन्य पाकिस्तानी अधिकारी को अमेरिका में पर्सोना नॉन ग्रेटा घोषित कर दिया जाए. इसका मतलब है कि इन अधिकारियों को अमेरिकी वीजा नहीं मिलेगा और वे अमेरिकी धरती पर कदम नहीं रख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें :- क्या टैरिफ को लेकर पुतिन के साथ बन पाएगी ट्रंप की बात? जल्द ही अलास्का में दोनों की होगी मुलाकात

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. ‘दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक, गाड़ी के मालिकों पर भी नहीं होगी कार्रवाई’

Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली- एनसीआर के पुराने वाहन रखने वाले मालिकों को बड़ी राहत दी है....

More Articles Like This