Up Vidhansabha Session: आज 11 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का सदन, शिफ्टवार लगाई गई मंत्रियों की ड्यूटी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Up Vidhansabha Special Session: आज विधानसभा में रिकॉर्ड बनेगा. विधान परिषद और विधानसभा में बुधवार (13 अगस्त) को पूर्वाह्न 11 बजे से विजन डॉक्युमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई. यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक लगातार चलेगी. इसका थीम है, विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047. विधानसभा में चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया, जबकि विधान परिषद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सबसे पहले अपनी बात रखेंगे. वर्ष 2047 में यूपी को लेकर सदस्यों का क्या दृष्टिकोण है. तब तक क्या-क्या काम होने चाहिए और यूपी की कैसी तस्वीर तब तक वे देखना चाहते हैं. सभी सदस्य इस मुद्दे पर अपना मत रख सकेंगे. चर्चा में भाग लेने के लिए मंत्रियों के लिए भी समय का स्लॉट तय कर दिया गया है.

विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा को लेकर सपा ने भी अपनी रणनीति तैयार की है. सपा सदस्यों का कहना है कि वे सदन में मौजूद रहकर भाजपा के झूठे वादों की पोल खोलेंगे. सपा के विधायक आरके वर्मा ने कहा कि हम भाजपा का विजन डाक्यूमेंट बहुत पहले देख चुके हैं. उन्होंने सवाल दागे कि क्या काला धन वापस आया. हर खाते में 15 लाख पहुंचे. दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला. नोटबंदी के क्या फायदे हुए और किसानों की आय दोगुना करने के वादे का क्या हश्र हुआ. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह चर्चा अनावश्यक है.

28 मंत्रियों की लगी शिफ्ट

बुधवार से चौबीस घंटे चलने वाले सदन में मंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य करने के लिए शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. बुधवार शाम 6 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक सदन में रहने के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर जारी किया गया है. सबसे ज्यादा 8 मंत्री तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रहेंगे. सदन में हर समय मंत्रियों की अनिवार्य मौजूदगी का रोस्टर बुधवार शाम 6 बजे से लागू होगा. इससे पहले सदन में 28 के अतिरिक्त अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे. शाम 6 से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक का समय छह शिफ्ट में बांटा गया है. सिर्फ एक शिफ्ट दो घंटे की होगी. शेष शिफ्ट 3-3 घंटे की रहेंगी.

इस तरह होगी मंत्रियों की शिफ्ट

बुधवार शाम 6 से रात 9 बजे तक: लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल और विजय लक्ष्मी गौतम.

रात में ऐसे होगा काम का बंटवारा

रात 9 से 12 बजे तक: योगेंद्र उपाध्याय, कपिल देव अग्रवाल, सतीश चंद्र शर्मा.
रात 12 से तड़के 3 बजे तक: अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु और बृजेश सिंह.

तड़के 3 बजे के बाद इन्हें जिम्मेवारी

तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे तक: अनिल राजभर, गिरीश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, दिनेश खटिक, संजीव गोंड, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी और केपी मलिक.
बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे से 9 बजे तक: जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संदीप सिंह, रवींद्र जायसवाल और सोमेंद्र तोमर.
सुबह 9 से 11 बजे तक: सूर्य प्रताप शाही, संजय सिंह निषाद, गुलाब देवी और रजनी तिवारी.

Latest News

नए टैक्स बिल में बड़ा बदलाव- ‘फाइनेंशियल ईयर’ और ‘असेसमेंट ईयर’ की जगह अब ‘टैक्स ईयर’

संसद में नया कर विधेयक 2025 पारित हुआ, टैक्स ईयर की नई अवधारणा और डिजिटल एसेट्स जैसे क्रिप्टो और NFT पर नए प्रावधान लागू होंगे.

More Articles Like This