अमेरिका-पाकिस्तान की नजदीकी को लेकर बोला व्हाइट हाउस, कहा- ‘रिश्तों में बदलाव नहीं…’

Must Read

Pakistan-America : वर्तमान समय में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक बीते दो महीनों में पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर दो बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में पाकिस्‍तान के रिश्‍ते पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि अमेरिका का दोनों देशों के साथ मिलकर काम करना क्षेत्र और विश्व के लिए अच्छी बात है और यह भविष्य के लिए भी काफी अच्छा होगा.

दोनों देशों के रिश्‍तों को लेकर ब्रूस का कहना है कि ”दोनों देशों के साथ हमारे रिश्ते जैसे पहले थे, अभी भी वैसे ही बने हुए हैं जो कि आने वाले समय में देश के लिए अच्‍छा होगा.  इसलिए यह स्पष्ट है कि यहां के राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”

भारत-पाक संघर्ष पर बोलीं ब्रूस

मीडिया से बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर भी ब्रूस से सवाल किया गया. ऐसे में इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि ”हमें पाकिस्तान और भारत के बीच उस संघर्ष का स्पष्ट रूप से अनुभव है जो अगर सीजफायर नहीं होता तो काफी भयावह हो सकता था.  इस दौरान दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने उससे निपटने के लिए चिंता जताई और तत्काल कार्रवाई की. इसके साथ ही हमने फोन कॉल के जरिए बात भी की थी.”

अमेरिका पाकिस्तान के बीच बढ़ी नजदीकी

फिलहाल जानकारी देते हुए बता दें कि भारत-अमेरिका के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. इस समय ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है और साथ ही रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज भी हैं. जानकारी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रिश्ते खराब रहे हैं. लेकिन अब अमेरिका उसके खराब रिश्तों के बीच पाक से नजदीगी बढ़ा रहा है. इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर यह भी कहा कि रिश्ते में बदलाव नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश में छेड़ी जंग, TTP के खिलाफ शुरू किया ‘सरबाकफ’ अभियान, 27 इलाकों में लगा कर्फ्यू

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक जानें आज किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान

Aaj Ka Rashifal, 14 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना...

More Articles Like This