कृष्ण जन्माष्टमी पर इन 8 मंत्रों का करें जप, बड़े से बड़े कष्ट से मिलेगी मुक्ति

Must Read

Krishna Janmashtami : धार्मिकों के अनुसार इस साल 2025 में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अगस्त के महीने में मनाया जाएगा. बता दें कि भगवान विष्णु के 8 अवतारों में से एक भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. ऐसे में इस बार यह पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा. बता दें कि इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करना अति शुभ माना जाता है और इससे भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही कृष्ण भगवान को प्रसन्न करने के लिए कुछ चमत्कारी मंत्रों का जप भी कर सकते हैं. कहा जाता है कि इन मंत्रों के जप से बड़े से बड़ा संकट दूर होता है और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.

इन मंत्रों का करें जप

  1. ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय।
  2. ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात।
  3. ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।प्रणत: क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:||
  4. ॐ कृष्णाय नमः।
  5. ॐ क्लीम कृष्णाय नमः।
  6. ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः।
  7. ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे।सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।
  8. हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।

कृष्ण जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का महत्व

इस दिन भगवान श्रीकृष्‍ण को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रो का जप अवश्‍य करें. इससे आपको सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है. इसके साथ ही आध्यात्मिक विकास के लिए भी इन मंत्रों का जप करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में भगवान की पूजा और मंत्रों का जप करने से तनाव और चिंता से मुक्ति प्राप्‍त होती है. बताया गए किसी एक मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. यह जप करने के बाद ही आपको इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. बता दें कि घर में एकांत न हो तो किसी मंदिर में आप इन मंत्रों का जप कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- वाराणसी में खरीफ सत्र 2025-26 के लिए उर्वरक की भरपूर उपलब्धता, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई

Latest News

14 अगस्त को देश ने याद की विभाजन की पीड़ा, PM Modi समेत कई नेताओं ने दी बलिदानियों को श्रद्धांजलि

Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas: आज 14 अगस्त को देश 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मना रहा है. इस त्रासदी भरे...

More Articles Like This