Mumbai Landslide: मुंबई में बारिश का कहर, देर रात हुए लैंडस्लाइड में 2 की मौत, 4 घायल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Mumbai Landslide: बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. अब इसका असर मुंबई पर भी दिखाई दे रहा है. शनिवार को शहर के विक्रोली इलाके में भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई और कई अन्य लोग घायल हो गए.

झोपड़ी पर गिरा मलबा

यह हादसा शनिवार देर रात करीब 2:39 बजे हुआ. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के अनुसार, लगातार हो रही बारिश की वजह से एक पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हो गया. खिसका हुआ मलबा नीचे आकर एक झोपड़ी पर गिरा. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए.
BMC अधिकारियों ने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं. हादसे के तुरंत बाद घायलों को राजावड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान शालू मिश्रा (19) और सुरेश मिश्रा (50) के रूप में हुई है. परिवार के दो अन्य सदस्य आरती मिश्रा (45) और ऋतुराज मिश्रा (20) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि, इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.
भूस्खलन की इस घटना के बाद BMC ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा दिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, ताकि भविष्य में किसी और हादसे को टाला जा सके.

मुंबई में भारी बारिश का असर

लगातार हो रही भारी बारिश से मुंबई का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई जगहों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हो गया है. दादर, कुर्ला, सियोन और तिलक नगर समेत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जलभराव की वजह से ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा.
Latest News

17 August 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This