Rare Lightning Strike Long Island: अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में आसमान पर दुर्लभ नजारा देखने को मिला. अचानक ऐसी बिजली चमकी कि पूरा इलाका रोशन हो उठा.बताया जा रहा है कि यह बिजली करीब 10 मील लंबी थी.इस खतरनाक और अद्भुत दृश्य को पूर्व फायरफाइटर केनी गनथर ने अपने घर से कैमरे में कैद किया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घर हिला देने वाला झटका
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्ग आइलैंड में रहने वाले पूर्व फायरफाइटर केनी गनथर अपने घर पर थे, तभी बिजली के तेज झटके से पूरा घर हिल उठा. गनथर ने तुरंत अपना iPhone खिड़की पर रखकर रिकॉर्डिंग शुरू की. कुछ ही पल बाद आसमान में इतनी लंबी बिजली चमकी कि वो कैमरे के फ्रेम से बाहर निकल गई. गनथर ने कहा—”जब मैंने रिकॉर्डिंग देखी तो मैं दंग रह गया. यह कम से कम 10 मील लंबा रहा होगा.
सोशल मीडिया पर छाया घटना का वीडियो
इस दुर्लभ घटना का वीडियो Islandwide Weather नामक फेसबुक पेज पर डाला गया, जहां इसे देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
-
एक यूज़र ने लिखा, “ज़िंदगी में अब तक की सबसे खतरनाक बिजली यही देखी है.”
-
दूसरे ने कमेंट किया, “अचानक पूरा घर ऐसे चमका जैसे कोई बम धमाका हुआ हो.”
-
तीसरे ने मज़ाक में लिखा, “ये तो धरती के लिए अच्छा संकेत बिल्कुल नहीं है.”
-
वहीं एक और ने कहा, “पहले आसमान का एक कोना जगमगाया, फिर धीरे-धीरे पूरा अंधेरा इलाका बिजली की रोशनी से भर गया. कुछ सेकंड बाद गड़गड़ाहट ने सबको दहला दिया.”