Ajab Gajab: आसमान में फूटा बिजली का तूफान, 10 मील लंबी चिंगारी ने चीर दिया अंधेरा! कैमरे में कैद हुआ खौफनाक नजारा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Rare Lightning Strike Long Island: अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में आसमान पर दुर्लभ नजारा देखने को मिला. अचानक ऐसी बिजली चमकी कि पूरा इलाका रोशन हो उठा.बताया जा रहा है कि यह बिजली करीब 10 मील लंबी थी.इस खतरनाक और अद्भुत दृश्य को पूर्व फायरफाइटर केनी गनथर ने अपने घर से कैमरे में कैद किया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घर हिला देने वाला झटका

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्ग आइलैंड में रहने वाले पूर्व फायरफाइटर केनी गनथर अपने घर पर थे, तभी बिजली के तेज झटके से पूरा घर हिल उठा. गनथर ने तुरंत अपना iPhone खिड़की पर रखकर रिकॉर्डिंग शुरू की. कुछ ही पल बाद आसमान में इतनी लंबी बिजली चमकी कि वो कैमरे के फ्रेम से बाहर निकल गई. गनथर ने कहा—”जब मैंने रिकॉर्डिंग देखी तो मैं दंग रह गया. यह कम से कम 10 मील लंबा रहा होगा.

सोशल मीडिया पर छाया घटना का वीडियो

इस दुर्लभ घटना का वीडियो Islandwide Weather नामक फेसबुक पेज पर डाला गया, जहां इसे देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
  • एक यूज़र ने लिखा, “ज़िंदगी में अब तक की सबसे खतरनाक बिजली यही देखी है.”
  • दूसरे ने कमेंट किया, “अचानक पूरा घर ऐसे चमका जैसे कोई बम धमाका हुआ हो.”
  • तीसरे ने मज़ाक में लिखा, “ये तो धरती के लिए अच्छा संकेत बिल्कुल नहीं है.”
  • वहीं एक और ने कहा, “पहले आसमान का एक कोना जगमगाया, फिर धीरे-धीरे पूरा अंधेरा इलाका बिजली की रोशनी से भर गया. कुछ सेकंड बाद गड़गड़ाहट ने सबको दहला दिया.”

धरती के लिए चेतावनी या महज प्राकृतिक करिश्मा?

इस वायरल वीडियो ने लोगों को रोमांचित कर दिया, लेकिन कई यूज़र्स के दिलों में डर भी बैठ गया. किसी ने इसे जलवायु परिवर्तन का खतरे भरा संकेत बताया, तो किसी ने इसे अब तक का सबसे खतरनाक बिजली का बोल्ट करार दिया. इतना तो तय है कि इस नजारे को जिसने भी देखा, वो पल भर के लिए सन्न रह गया और अंदर तक हिल गया.
यह भी पढ़े: हैदराबाद का खौफनाक कॉलेज: जहां कभी छात्र पढ़ते थे साइंस, अब भटकती हैं आत्माएं!
Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This