Budaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दारोगा की मां के हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद भाग निकला. पकड़े जाने के कुछ घंटों बाद ही वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. हैरानी की बात ये रही कि उसकी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों को भी भनक नहीं लगी और वह चकमा देकर निकल गया. अब दोबारा पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दारोगा के मां की कर दी गई थी गला रेतकर हत्या
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर निवासी दारोगा मनवीर सिंह यादव जिला हापुड़ की पुलिस चौकी बहादुरगढ़ के इंचार्ज हैं. वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वहीं रहते हैं जबकि उनकी मां रातरानी (70) गांव में अकेली रहती थीं. 11 अगस्त की रात रातरानी का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उनके कानों से सोने के कुंडल लूट लिए गए थे.
जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज
दारोगा की तहरीर पर उनके घर के सामने रह रहे हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. शुक्रवार की रात पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अलीनगर के जंगल से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. बदमाश को पैर में गोली लगी थी. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. रविवार तड़के करीब चार बजे आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला. हैरानी की बात ये रही कि उसकी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों को भी भनक नहीं लगी और वह चकमा देकर निकल गया.
दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोनों सिपाहियों धर्मेंद्र व कुशहर को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. SSP डॉ. ब्रजेश सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने CCTV कैमरे चेक किए. सदर कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. SSP ने छह टीमों का गठन भी किया है.
इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए ‘अविश्वसनीय’ व्यापार साझेदार, दिग्गज अर्थशास्त्री ने की पीएम मोदी की तारीफ