US-Russia Relations: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसी बीच अमेरिका की प्रथम लेडी व ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का एक पत्र भी पुतिन को सौपा गया. जिसमें उन्होंने पुतिन से प्रत्यक्ष तौर पर यूक्रेन में शांति का अनुरोध किया. हालांकि मेलानिया ने इस पत्र में यूक्रेन का नाम कहीं नहीं लिया था. लेकिन पुतिन से बच्चों और उनकी उस मासूमियत के बारे में विचार करने की अपील की गई ‘‘जो भौगोलिक सीमाओं, सरकार और विचारधारा से परे है.’’
दरअसल, ट्रंप और पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का में शिखर बैठक हुई जिसमें यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त करने संबंधी बातचीत की गई. हालांकि इस बैठक का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला. वहीं, अलास्का में ट्रंप ने मेलानिया का यह पत्र पुतिन को सौंपा.
पुतिन ही वापस ला सकते है बच्चों की हंसी- पुतिन
इस दौरान मेलानिया ट्रंप ने अपने पत्र में संघर्ष का उल्लेख सीधे तौर पर नहीं किया बस पुतिन से इतना कहा कि वे अपने प्रयास से उन बच्चों की हंसी वापस ला सकते हैं जो इस संघर्ष में फंस गए हैं. उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘‘इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके आप न सिर्फ रूस की बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे.’’
पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
मीडिया द्वारा इस पत्र की एक कापी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें मेलानिया ट्रंप ने कहा कि पुतिन केवल कलम से ही इन बच्चों की मदद कर सकते हैं. ऐसे आरोप हैं कि रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन से बच्चों को पकड़कर रूस ले जाया गया है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
इसे भी पढें:-भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों को बड़ा झटका, टली दोनों देशों की वार्ता