पटना में छात्र की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क पर घटना से मचा हड़कंप

Must Read

Patna: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने बीच सड़क पर गोली मारकर 19 साल के छात्र राज कृष्णा की हत्या कर दी. वारदात के समय छात्र किसी काम से जा रहा था. गंभीर हालत में उसे तुरंत PMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को घटनास्थल से कारतूस का खोखा मिला

पटना के गर्दनिबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद इलाके में रविवार सुबह नौ बजे हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस को घटनास्थल से कारतूस का खोखा मिला है. जांच के लिए FSL टीम बुलाई गई है. रविवार की सुबह लगभग 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को एक गोली लगी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पटना पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल किया था.

सूचना पर पुलिस की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि 17 अगस्त की सुबह में गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड के पास अज्ञात अपराधियों की ओर से एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

घटना की जांच के लिए टीमें मौके पर मौजूद

पटना पुलिस ने आगे लिखा कि घटनास्थल पर FSL और डॉग स्क्वाड टीम की मदद से फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जांच की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनु कुमारी ने मीडिया को बताया कि करीब 9 बजे युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. घटना की जांच के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इससे पहले युवक की चाकू मारकर कर दी गई थी हत्या

इससे पहले 14 अगस्त को पटना में युवक सन्नी कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. चमडोरिया किला रोड इलाके में कुछ युवकों ने उसे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में पटना पुलिस ने 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया था.

इसे भी पढें:- दिल्ली में Rapido राइडर की शर्मनाक हरकत, महिला ने सिखाया सबक

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This