सुदर्शन चक्रधारी भगवान कृष्ण हैं आसुरी शक्तियों के विनाश के प्रतीक: डा. दिनेश शर्मा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण आसुरी शक्तियों के विनाश के प्रतीक हैं. जो श्याम है वहीं मुरली मनोहर, कन्हैया, द्वारिकाधीश  है. भगवान की लीलाएं अनूठी होती है. मथुरा में कृष्ण रहते हैं, तो उनकी उंगलियां बांसुरी पर एक साथ इसने और प्यार का संचार करती है और वह कान्हा कहलाते हैं जब वह मथुरा से द्वारिका गुजरात चले जाते हैं, तो द्वारकाधीश हो जाते हैं और एक उंगली पर चक्र सुदर्शन धारी हो जाते हैं और संहारक का रूप धारण करते हैं.

आज के दिन ऐसे भगवान कृष्ण मुरली मनोहर का हुआ था जन्म

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खाटू धाम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि आज के दिन ऐसे भगवान कृष्ण मुरली मनोहर का जन्म हुआ था, जो कंस का वध करने वाले अपशब्दों का प्रयोग करने वाले को एक बार में दंड देने का शक्ति रखने के बाद भी 99 गलतियों को माफ करने की जिनकी क्षमता है, वह योगी कृष्णा कहलाए. सुदर्शन चक्र धारी हैं, तो वहीं दूसरी ओर जब वे बचपन में वृन्दावन में रहते हैं, तो वहां पर कालिया नाग का मान मर्दन करते हैं. वे इन्द्र के अहंकार को नष्ट करने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लेने वाले हैं. सत्य के लिए पांडवों का साथ देने वाले भगवान श्याम सुन्दर ने जीवन को दिशा देने वाला  गीता का उपदेश भी दिया है.

भगवान खाटू श्याम भी भगवान कृष्ण के हैं अंशावतार- डॉ. दिनेश शर्मा 

डा. शर्मा ने कहा कि व्यक्ति जिस देवता को मानता है सत्कर्म को करते हुए उसके स्मरण मात्र से ही उसकी सारी इच्छाए पूरी हो जाती हैं. भगवान खाटू श्याम भी भगवान कृष्ण के अंशावतार हैं. कहा जाता है हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा , जो हारता है बाबा खाटू श्याम उसके साथ होते हैं. एक दृष्टान्त देते हुए बताया कि भगवान ने उन्हें अपना अंश मानते हुए आर्शीवाद दिया था  कि जो कोई भी मेरे रूप में तुम्हारी स्तुति करेगा उसके सारे कार्य पूरे होंगे.

डॉ दिनेश शर्मा ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा

डॉ दिनेश शर्मा ने लखनऊ में खुन खुन जी की चौक में नरही की झांकी, याहियागंज  टाट पट्टी में विभिन्न मंदिरों की श्री कृष्णा झांकियां का वर्णन किया है और कहा कि आज बहुत जगह पर यह आयोजन पहले की तरह नहीं दिखाई पड़ते, लेकिन खाटू श्याम जी एवं पुलिस लाइन की श्री कृष्ण झांकी आज भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रशंसा करते हुए कहा की एक बार फिर से योगी शासन आने के बाद पुलिस थानों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की परंपराएं शुरू की गई है, वह एक अच्छा उदाहरण है.

कार्यक्रम में पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह श्याम परिवार के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल मिंटू अग्रवाल सुधीर गर्ग खंनू, रिद्धि किशोर गौड़, बालमुकुंद गौड़, कपिल शर्मा आदि भी उपस्थित थे.

Latest News

King Cobra 18 Feet Viral Video: 18 फीट का जहरीला King Cobra! वीडियो देख बोले लोग – चमत्कार या चेतावनी?

"सोशल मीडिया पर 18 फीट लंबे मलयेशियन किंग कोबरा का वीडियो वायरल हो गया है. 'सांपों का राजा' अपनी लंबाई, खतरनाक जहर और बुद्धिमत्ता से सबको चौंका रहा है."

More Articles Like This