Aja Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा आराधना के लिए एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. एकादशी तिथि हर माह में दो बार आती है. हर माह की पड़ने वाली एकादशी को अलग-अलग नाम से जानते हैं. वर्तमान में भाद्रपद माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. भाद्रपद कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जानते हैं. इस साल आज अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. आइए जानते है सही तिथि और पारण का शुभ मुहूर्त…
Aja Ekadashi 2025 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को शाम 05 बजकर 22 मिनट पर हो रही है. तिथि का समापन 19 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 32 मिनट पर होगा. उदयातिथि मान्यतानुसार अजा एकादशी का व्रत आज 19 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु के ऋषिकेष स्वरूप की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए मंगलमय रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल
अजा एकादशी पारण टाइम
एकादशी व्रत में पारण का विशेष महत्व है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में ही कर लेना चाहिए. अजा एकादशी व्रत के पारण का उत्तम मुहूर्त 20 अगस्त को सुबह 05 बजकर 15 मिनट से लेकर 07 बजकर 49 मिनट तक है. बता दें कि इस बार अजा एकादशी पर दो बेहद शुभ योग त्रिपुष्कर योग और सिद्धि योग बन रहे हैं. इस शुभ योग में किया पूजा बहुत शुभ होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- भक्ति में मग्न हो जाने पर ही मिलती है शान्ति: दिव्य मोरारी बापू