टैरिफ के धमकी के बाद भारत-रूस ने कर ली बड़ी डील! IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर किया हस्ताक्षर

Must Read

India Russia Relations : रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने कहा कि वर्तमान समय में भी रूस से तेल और ऊर्जा संसाधनों का भारत में प्रवाह जारी है. इसके साथ ही मॉस्को को एलएनजी निर्यात की संभावनाएं नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक-तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर सह-अध्यक्षता करते हुए मंटुरोव ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘हम कच्चे तेल और तेल उत्पादों, तापीय और कोयले सहित ईंधन का निर्यात जारी रखे हुए हैं और हम रूसी LNG (Liquified Natural Gas) के निर्यात की संभावना देखते हैं.’’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह खबर ऐसे वक्‍त सामने आई है. अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय पक्ष की ओर से आयोग की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री एस. जयशंकर जो तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. ऐसे में रूसी नेता का कहना है कि ‘‘हम शांतिपूर्ण परमाणु क्षेत्र में व्यापक सहयोग का विस्तार करने की उम्मीद करते हैं, जिसमें कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निर्माण परियोजना के सफल अनुभव के आधार पर सहयोग भी शामिल है.”

भविष्‍य में भारत-रूस साझेदारी को और आगे बढ़ाएंगे

इस मामले को लेकर रूस के उपमंत्री मंटुरोव का कहना है कि ‘‘विशेष रूप से वर्तमान परिस्थितियों में एक समान रूप से महत्वपूर्ण कार्य निर्बाध पारस्परिक समझौते सुनिश्चित करना है. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हम पहले ही रूस और भारत के बीच 90 प्रतिशत से अधिक भुगतान राष्ट्रीय मुद्राओं में स्थानांतरित करने में सफल रहे हैं. इस दौरान बैठक के बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए जयशंकर ने कहा कि ‘‘हमने व्यापार और आर्थिक क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास और संस्कृति सहित व्यापक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर विस्तृत चर्चा की.’’

IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर किए हस्‍ताक्षर

उन्‍होंने ये भी बताया कि ‘‘हम नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में उन्‍होंने विश्‍वास जताते हुए कहा कि आज की IRIGC-TEC बैठक के परिणाम समय की कसौटी पर खरी उतरी. इसके साथ ही भविष्‍य में हम भारत-रूस साझेदारी को और आगे बढ़ाएंगे.’’ प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जयशंकर और मंटुरोव ने IRIGC-TEC सत्रों के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए, जिसका विवरण बाद में भारत और रूस की सरकारों की तरफ से जारी किया जाएगा.

  इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश की दस्तक या गर्मी का कहर? बंगाल की खाड़ी से उठी हलचल बढ़ा रही टेंशन

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This