2027 तक इस देश पर कब्जा कर सकता है चीन? उनके लॉन्चर को लेकर अमेरि‍का ने किया दावा

Must Read

US On Taiwan : अमेरिकी स्ट्रैटजिक फोर्सेज के कमांडर जनरल एंथनी कॉटन ने बातचीत के दौरान यूएस कांग्रेस को बताया कि 2027 तक ताइवान पर कब्‍जा करने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को निर्देश दिया है. चीन लगातार अपने इस मकसद में कामयाब होने के लिए परमाणु हथियारों का भंडार और क्षमता बढ़ा रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि ये हथियार इतने ताकतवर हैं कि यह जमीन, हवा और समुद्र कहीं से भी हमला करने की क्षमता रखते हैं. जानकारी के मुताबिक, रणनीतिक ताकत में चीन को जबरदस्त इजाफा हो रहा है.

चीन गैर-परमाणु देश के खिलाफ नहीं तानेगा हथियार

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीजिंग ने दावा करते हुए कहा कि चीन किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्‍य से पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा. बीजिंग ने ये भी कहा कि वह अपने हथियारों को किसी गैर-परमाणु देश के खिलाफ नहीं तानेगा. इसके साथ ही हाल ही में चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि परमाणु युद्ध न तो जीता जा सकता है और न ही छेड़ा जाना चाहिए.

पेंटागन ने चीन पर लगाया आरोप

बता दें कि अपनी वार्षिक रिपोर्ट में चीन के सार्वजनिक रुख को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने झूठा बताया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपनी रणनीति में पारंपरिक हमलों के जवाब में परमाणु हथियारों का पहला इस्तेमाल शामिल करता है. इस दौरान चीन का कहना है कि अगर ताइवान में चीन को सैन्य हार का सामना करना पड़ा और उसके शासन के अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो वह पहले परमाणु हमला कर सकता है.

चीन की परमाणु शक्ति में हो रही वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान समय में चीन लगभग 600 परमाणु हथियारों का मालिक है. इतना ही नहीं बल्कि और 350 नए मिसाइल साइलो और मोबाइल लॉन्चर अड्डों का निर्माण कर रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह विस्तार किसी भी अन्य परमाणु शक्ति संपन्न देश से कहीं तेज है.

अमेरिका तक पहुंच सकती है चीन की मिसाइलें

अनुमान लगाते हुए कहा जा रहा है कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पास लगभग 712 जमीनी मिसाइल लॉन्चर हैं. जानकारी के मुताबिक इन सभी में से 462 लॉन्चर ऐसी मिसाइलें हैं जो अमेरिका तक पहुंच सकती हैं. फिलहाल बता दें कि अभी बनाए गए कई लॉन्‍चर केवल कम दूरी की मिसाइलों के लिए हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से क्षेत्रीय लक्ष्यों पर हमला करने के लिए किया जाता है.

 इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश की दस्तक या गर्मी का कहर? बंगाल की खाड़ी से उठी हलचल बढ़ा रही टेंशन

Latest News

वाराणसी के किसानों को अप्रैल से अब तक यूरिया और DAP पर मिली 68 करोड़ 59 लाख से अधिक की सब्सिडी

केवल उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, बल्कि किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी भी प्रदान कर...

More Articles Like This