जापान में PM Modi को तोहफे में मिली ‘दारुमा’ गुड़िया, जानें इसकी खासियत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Japan Visit: आज 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे हैं. वो दो दिन के आधिकारिक दौरे पर जापान आए हैं, जहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेव सीशी हिरोसे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को एक ‘दारुमा’ गुड़िया भेंट की.

जानिए क्या है दारुमा’ गुड़िया की खासियत

दारुमा गुड़िया जापान का एक खास सांस्कृतिक प्रतीक और यादगार चिन्ह है, जो बौद्ध धर्म के जेन संप्रदाय के संस्थापक बोधिधर्म (दारुमा दैशी) पर आधारित है. यह गुड़िया दृढ़ता और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है. इसका उपयोग लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसे बनाने की परंपरा में, जब कोई लक्ष्य तय किया जाता है तो गुड़िया की एक आंख भर दी जाती है और जब लक्ष्य प्राप्त हो जाता है तो दूसरी आंख भी भर दी जाती है. यह ‘सात बार गिरो, आठ बार उठो’ की कहावत को भी दर्शाती है, जो कभी हार न मानने का गुण है. इस गुड़िया का गोल आधार इसके गिरने पर भी वापस खड़े होने में मदद करता है.

पीएम मोदी को दारुम-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने भेंट की 'दारुमा' गुड़िया, जानें इसकी खासियत

बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म पर है आधारित

‘दारुमा’ गुड़िया भारत के कांचीपुरम से आए बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म पर आधारित है. ऐसा माना जाता है कि बोधिधर्म ने नौ साल तक लगातार दीवार की ओर मुख करके ध्यान किया था, जिसमें उनके हाथ-पैर सिकुड़े हुए थे. यही कारण है कि दारुमा गुड़िया का आकार गोल और बिना हाथ-पैर तथा आंखों वाला है.

दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं PM Modi

बता दें कि पीएम मोदी दो (PM Modi Japan Visit) दिवसीय जापान दौरे पर हैं. पहले दिन पीएम मोदी ने बिजनेस जगत के दिग्गजों के साथ चर्चा की. इसके बाद उन्होंने जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो और जापानी सांसदों के एक समूह के साथ एक बैठक की. इस दौरान उनके बीच भारत और जापान के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों पर चर्चा हुई. टोक्यो पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है. दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे, और दोनों देशों के बीच निवेश, तकनीक और रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह बोलें-राहुल गांधी को PM मोदी से माफी मांगनी चाहिए.. ‘ये लोग ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ लेकर निकले हैं..!’

Latest News

इजरायली हवाई हमले में हूती समूह के PM अहमद अल-रहवी की मौत

Sanaa: इजरायली हवाई हमले में यमन में ईरान समर्थित हूती समूह के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहवी की मौत हो गई...

More Articles Like This