September 2025 Festival List: सितंबर का महीना है बेहद खास, देखें इस माह पड़ने वाले व्रत-त्यौहारों की पूरी लिस्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

September 2025 Festival List: सितंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने का इंतजार अधिकांश लोगों को बेसब्री से रहता है. क्योंकि, सितंबर में गणेश उत्‍सव, पितृ पक्ष और शारदीय नवरात्रि समेत कई महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते है. ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर माह में किस दिन कौन सा व्रत और त्योहार मनाया जाएगा.

September 2025 के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

  • 3 सितंबर : अगस्त्य अर्घ्य और पार्श्व एकादशी
  • 4 सितंबर : वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्कि द्वादशी
  • 5 सितंबर : ओणम, शिक्षक दिवस और शुक्र प्रदोष व्रत
  • 6 सितंबर : गणेश विसर्जन और अनंत चतुर्दशी
  • 7 सितंबर : पूर्णिमा श्राद्ध और पूर्ण चंद्र ग्रहण
  • 8 सितंबर (21 सितंबर तक जारी) : पितृ पक्ष प्रारंभ
  • 14 सितंबर : जीवित्पुत्रिका व्रत और अष्टमी रोहिणी
  • 15 सितंबर : इंजीनियर्स दिवस और विश्वेश्वरैया जयंती
  • 17 सितंबर : विश्वकर्मा पूजा और इंदिरा एकादशी
  • 19 सितंबर : मासिक शिवरात्रि एवं कलियुग पालन
  • 21 सितंबर : सर्व पितृ अमावस्या और सूर्य ग्रहण
  • 22 सितंबर : शारदीय नवरात्रि और घटस्थापना (शरद विषुव)
  • 30 सितंबर : दुर्गा अष्टमी और संधि पूजा

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में भूलकर भी इन जगहों पर न लगाएं पितरों की तस्वीर, जानें सही दिशा

September 2025 में ग्रहों का गोचर

  • 13 सितंबर को मंगल का तुला राशि में गोचर (September 2025 Festival List) 
  • 15 सितंबर शुक्र का सिंह राशि में गोचर
  • 15 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर
  • 17 सितंबर सूर्य का कन्या राशि में गोचर

(Disclaimer: यहां दी गई तिथियां ज्योतिष पंचांगों पर आधारित है. अलग-अलग पंचांगों में तिथि मतभेद हो सकती है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

पांच सितंबर तक रोकी गई चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब भी नहीं जा सकेंगे भक्त, जाने क्यों लिया गया फैसला

Char Dham Yatra: मौसम की खराबी की वजह से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा 5...

More Articles Like This