हाजीपुरः बिहार से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. वैशाली में आइक्रीम के पैसे को लेकर हुए विवाद में मामले में पहुंची डायल 112 पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इतना ही पुलिस की पिस्टल और राइफल छीनने की भी बात सामने आई है. इस हमले में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
आइसक्रीम के पैसे को लेकर हुए विवाद में पहुंची थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, चौसिमा कल्याणपुर गांव स्थित फकीर टोला में बीती देर रात आइसक्रीम के पैसे को लेकर आइसक्रीम बेचने वाले एवं स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया. घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
लोग पुलिस का विरोध करने लगे. इस पर पुलिसककर्मियों ने घटना की जानकारी महुआ थाना एवं स्थानीय थाने के पुलिस को दी. कुछ ही देर में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल एवं पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आइसक्रीम के रुपए को लेकर विवाद कर रहे युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने लगी.
युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस पर लोगों ने किया हमला
युवक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में महुआ थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना पर पुलिस लाइन से क्यूआरटी भेजा गया. उसके बाद पुलिस ने तीन व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
घायल पुलिस कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा सभी घायल पुलिस कर्मियों का इलाज किया गया. गांव में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है.
दरोगा का पिस्टल और राइफल छीना
हमला करने वाले लोगों ने एक दरोगा का पिस्टल एवं राइफल छीन लिया. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में पिस्टल और राइफल को ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि के माध्यम से पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित कई थानों की पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया
वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को छोड़ने को लेकर पुलिस टीम पर पुनः हमला किया गया. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उसके बाद हम लोग लगातार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. घटना के दौरान एक सब इंस्पेक्टर का पिस्टल वहीं गिर गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है. आइसक्रीम बेचने वालों के साथ मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.