Nepal violence: नेपाल में बवाल को लेकर CM योगी गंभीर, UP पुलिस को दिए ये बड़ा निर्देश

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal violence: नेपाल में भारी बवाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से गंभीर हैं. सीएम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा यूपी के नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जनपदों में पुलिस को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने के लिए आदेश जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा गश्त और निगरानी को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके.

लखनऊ में स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अधीन क़ानून व्यवस्था शाखा में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर एवं एक व्हाट्सएप नंबर 24×7 संचालित रहेंगे, जिनके माध्यम से नागरिक सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे. 0522-2390257, 0522-2724010, 9454401674, WhatsApp- 9454401674.

इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की सतत निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्यवाही की जाए. उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल में हुई हिंसा को दुखद बताया है. उन्होंने नेपाल के लोगों से शांति की अपील की है. बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी में नेपाल की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार, बिहार से नेपाल जाने पर रोक लग गई है. नेपाल से आने वाली गाड़ियों की सघन जांच हो रही है.

Latest News

Nepal Unrest: दो दिन से बंद काठमांडू एयरपोर्ट खुला, बड़ी संख्या में फंसे हैं पर्यटक, सेना ने जारी किए निर्देश

Nepal Unrest: सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने को लेकर नेपाल में बड़े पैमाने पर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों...

More Articles Like This