महिला वनडे विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, डिवाइन को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

Must Read

Wallington: वनडे वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी महिला टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे वर्ल्ड कप भारत में 30 सितंबर से शुरू हो रहा है. न्यूजीलैंड की टीम 13 सितंबर को तैयारी के लिए UAE रवाना होगी, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी. इसके बाद टीम भारत पहुंचेगी. एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को टीम का कप्तान बनाया गया है.

आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने को तैयार

साल 2024 में महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली कीवी टीम इस बार भी उसी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. यह उनका पहला ICC खिताब भी था और वे अब आत्मविश्वास से काफी ओत- प्रोत होंगी, ताकि एक और ट्रॉफी जीती जा सके. अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की कप्तानी में ही टीम ने अपना पहला टाइटल जीता था. पिछले समय से वे काफी अच्छी फॉर्म में भी हैं और उनकी कप्तानी भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद और अच्छी हुई है. उनमें अब काफी ज्यादा परिपक्वता देखने को मिल रही है, जिसका फायदा वे इस बार भी उठाना चाहेंगी और टीम को खिताब जिताना चाहेंगी.

वे टूर्नामेंट की टॉप रन गेटर्स में से एक थीं…

न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स को भी टीम में जगह मिली है. इनका योगदान टी20 वर्ल्ड कप जीतने में काफी अहम था. उन्होंने बड़े मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और वे टूर्नामेंट की टॉप रन गेटर्स में से एक थीं. वे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में टॉप 5 में आती हैं और इस बार उनका लक्ष्य नंबर 1 पर पहुंचने का होगा. अगर ऐसा होता है तो फिर उनकी टीम के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा.

पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर खेलती नजर आएंगी…

इस बार की स्क्वाड में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर खेलती नजर आएंगी. खास तौर पर 22 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर फ्लोरा डेवोनशायर को टीम में जगह दी गई है, जिन्होंने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उनके चयन को भविष्य की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं, लेकिन इस बार जगह नहीं बना पाईं. उन्हीं में से एक फ्लोरा जोन्स भी शामिल हैं. वे इस बार के टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल नहीं हुई हैं, जो सेलेक्टर्स के लिए एक कठिन निर्णय था.

हमें चयन प्रक्रिया में कई कठिन फैसले लेने पड़े…

इसके अलावा पॉली इंग्लिस, बेला जेम्स और ब्री इलिंग भी ऐसी खिलाड़ी हैं जिनके पास वनडे का अनुभव सीमित है, लेकिन उनमें भविष्य की संभावनाएं नजर आती हैं. टीम के कोच बेन सॉयर ने स्क्वाड चयन को लेकर कहा कि जब एक ही रोल के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हों, तो निर्णय लेना बेहद मुश्किल हो जाता है. हमें चयन प्रक्रिया में कई कठिन फैसले लेने पड़े जिनमें से एक फ्लोरा जोन्स और डेवोनशायर के बीच चयन भी शामिल था. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है और 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के विरुद्ध आखिरी लीग मैच खेलना है.

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई ये स्क्वाड

टीम में सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें. पत्नी ऐश्वर्या के बाद Abhishek Bachchan ने किया कोर्ट का रुख, व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की उठाई मांग

 

Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This