यूरोपीय संघ (EU) ने भारत की 102 अतिरिक्त समुद्री उत्पाद इकाइयों को अपने बाजार में निर्यात की मंज़ूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ अब ये इकाइयां EU के सदस्य देशों को समुद्री उत्पादों की आपूर्ति करने के योग्य हो गई हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस नई स्वीकृति के साथ EU द्वारा सूचीबद्ध भारतीय इकाइयों की कुल संख्या बढ़कर 604 हो गई है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कदम से यूरोपीय संघ को भारत के समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. इससे हमारे समुद्री खाद्य निर्यात में करीब 20% की वृद्धि होने की उम्मीद है.’’ FY23-24 में यूरोपीय संघ को भारत का समुद्री खाद्य निर्यात 1.1 अरब डॉलर का हुआ था.
यह घटनाक्रम भारत के झींगा मछली निर्यात में विविधता लाने के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% के भारी शुल्क से बुरी तरह प्रभावित है. अधिकारी ने कहा कि इन इकाइयों को यूरोपीय संघ द्वारा सूचीबद्ध करना भारत की लंबे समय से लंबित मांग थी. अमेरिका, यूरोपीय संघ, चीन, जापान, वियतनाम और थाइलैंड, भारत के प्रमुख समुद्री खाद्य निर्यात गंतव्य हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सूचीकरण हमारे निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि हमारी इकाइयां उच्च मानकों को बनाए रख रही हैं.’’ वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का झींगा मछली निर्यात 4.88 अरब डॉलर का था, जो कुल समुद्री खाद्य निर्यात का 66% था.