Ghaziabad Train Fire: आनंद विहार से पूर्णिया जा रही 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में गुरुवार सुबह अचानक धुआं उठने के बाद आग लग गई. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरा मच गई. कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में लगेज का सामान जलकर खाक हो गया.
रेल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
ट्रेन में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया और आग पर काबू पाया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग की वजह से बोगी में रखा सामान जलकर खाक हो गया. रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम शॉर्ट सर्किट के कारणों की पड़ताल कर रही है.