Shardiya Navratri 2025: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर, दिन सोमवार से हो रही है, इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. बता दें कि मां दुर्गा की अराधना के लिए शारदीय नवरात्रि को सर्वोत्तम माना गया है. इस दौरान मां की आराधना से इंसान के जीवन के सारे दुख-दर्द और कष्ट मिट जाते हैं.
हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेंगे. दरअसल, 1 अक्टूबर को महानवमी है और 2 अक्टूबर को दशहरा या विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा और इसी के साथ ही इस पर्व का समापन होगा. इसी दिन मां दुर्गा का विसर्जन भी किया जाएगा.
10 दिनों की होगी नवरात्रि
खास बात ये है कि इस साल की शारदीय नवरात्रि 9 नहीं, बल्कि 10 दिनों की होगी. दरअसल, नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से होगी. लेकिन 24 और 25 सितंबर दो दिन तृतीया तिथि का व्रत रखा जाएगा, जिसके कारण शारदीय नवरात्रि में एक दिन की वृद्धि हो रही है.
नवरात्रि में बढ़ती हुई तिथि का महत्व
नवरात्रि में बढ़ती हुई तिथि को शुभ माना जाता है, जबकि घटती हुई तिथि को अशुभ माना जाता है. नवरात्रि में बढ़ती हुई तिथि शक्ति, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती है. इसके अलावा, ये बढ़ी हुई तिथि नई शुरुआत, सृजन और प्रगति का प्रतीक है। इस दौरान की गई साधना फलदायी मानी जाती है.
बता दें कि शारदीय नवरात्रि का पर्व हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है, जो चंद्रमा के बढ़ने का प्रतीक माना गया है. इस समय को अत्यंत सकारात्मक और शक्ति-विकास का कारण माना जाता है.
क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 06:09 से लेकर 08:06 मिनट तक (22 सितंबर)
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:49 से लेकर 12:38 मिनट तक (22 सितंबर)
शारदीय नवरात्रि का महत्व
शारदीय नवरात्रि में उपवास, ध्यान और मां दुर्गा की आराधना करने से भक्त अपनी आंतरिक शक्ति को जागृत कर सकते हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
इसे भी पढें:- प्रधानमंत्री मोदी ने किया मॉरीशस PM का जोरदार स्वागत, दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर बनेगी सहमति