मास्को: भूकंप के तेज झटकों से रूस की धरती कांप गई. कामचटका के पूर्वी तट के पास आया ये भूकंप काफी तेज तीव्रता का था. झटके महसूस होते ही लोगों भय व्याप्त हो गया. तमाम लोग घरों से बाहर निकल गए.
रूस के कमचटका इलाके में शनिवार को भूकंप आया, जिसका मैग्नीट्यूड 7.1 दर्ज किया गया है. भूकंप से लोगों में भय का माहौल का.
जर्मन रीसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर (6.2 मील) नीचे गहराई में दर्ज किया गया है.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) का दावा है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड था, जिसकी गहराई 39.5 किलोमीटर (24.5 मील) जमीन के अंदर थी. उधर, भूकंप के तेज झटको से लोगों में डर व्याप्त है.