काठमांडू: नेपाल से राहत भरी खबर सामने आई है. काठमांडू से कर्फ्यू हटा दिया गया है. सेना द्वारा कर्फ्यू और निषेधाज्ञा को लगाया गया था, जिसे आज सुबह 5 बजे से हटा दिया गया. सेना ने ये फैसला नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन और स्थिति सामान्य होने के बाद लिया है. हालांकि, सड़कों पर सेना के अभी कुछ दिन और रहने की उम्मीद है.
5 मार्च 2026 से पहले होंगे चुनाव
ये खबर भी सामने आई है कि नेपाल में 5 मार्च 2026 से पहले चुनाव होंगे. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने PM सुशीला कार्की की सिफारिश के मुताबिक, वर्तमान प्रतिनिधि सभा का विघटन किया और नई प्रतिनिधि सभा के निर्वाचन की तिथि निर्धारित की.
नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम पीएम से मिले भारतीय राजदूत
नेपाल की नवनियुक्त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही नेपाल को इस संकट की घड़ी से बाहर निकलने में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद नेपाल में भारत के राजदूत सुशीला कार्की से मिलने वाले सबसे पहले विदेशी कूटनीतिज्ञ भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव हैं.
उन्होंने कार्की को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई तथा अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं. भारत की बधाई स्वीकार करते हुए सुशीला कार्की ने कहा कि नेपाल के इस संकटपूर्ण समय से बाहर निकलने में वह भारत से बहुत बड़ी मदद की अपेक्षा रखती हैं. कार्की ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत हमेशा की तरह नेपाल जनता के हित में अपने सभी सहयोग को जारी रखेगा.
इस पर भारतीय राजदूत ने जवाब देते हुए कहा कि भारत हमेशा ही नेपाल और नेपाली जनता के साथ खड़ा है. राजदूत श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाल के पुनर्निर्माण से लेकर आम चुनाव तक में भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है. भारतीय राजदूत ने नेपाल के अंतरिम सरकार के साथ मिलकर देश के सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है.