Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर हुई वारदात से हड़कम्प मच गया है. बदमाशों ने अपनी बहन के ससुराल में चबूतरे पर सो रहे दिव्यांग जीतलाल राय (40) की ईंट- पत्थर से कुचकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. शनिवार की सुबह उसका खून से लथपथ शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.
रोज की तरह चबूतरे पर सोया हुआ था जीतलाल
यह वारदात पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवराखन टोला, टाटा कॉलोनी गांव में हुई. शेरपुर ब्रह्मचारी निवासी संतलाल के बेटे जीतलाल राय अपनी बहन के ससुराल में जीवराखन टोला में रह रहा था. वह रोज की तरह गांव के बाहर देवी स्थान स्थित चबूतरे पर सोया हुआ था, तभी अज्ञात बदमाश वहां पर आए और ईंट-पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
पता नहीं चल पाया हत्या का कारण
शनिवार की सुबह जब लोग मंदिर की तरफ गए तो उन्होंने उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जीतलाल के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें. Microplastics बन रहा जानलेवा, फैला रहा यह घातक बीमारियां, रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे!