Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां आर्थिक तंगी से परेशान दंपति ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान पति की मौत हो गई जबकि सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. यह पूरा मामला ग्रामीण जिले के होसकोटे तालुक के गोनाकनहल्ली गांव का है.
पत्नी मंजुला के बीच अक्सर होते थे विवाद
पुलिस के मुताबिक शिवु (32) और उनकी पत्नी मंजुला के बीच अक्सर विवाद होते थे. कुछ साल पहले शिवु के साथ एक हादसा हुआ था, जिसके बाद वह ज्यादातर समय घर पर ही रहता था. वह अक्सर अपनी पत्नी पर शक करता था. शिवु के कोई काम नहीं करने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. पुलिस का कहना है कि दंपति ने इस परेशानी से मुक्ति के लिए कुछ समय पहले आत्महत्या करने की योजना बनाई, लेकिन वे अपने बच्चों को अपने पीछे छोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने पहले बच्चों की हत्या करने और फिर खुद की जान लेने का फैसला किया था.
दंपति ने कथित तौर पर पी शराब
घटना के दिन दोपहर करीब 2 बजे दंपति ने कथित तौर पर शराब पी. लगभग 4 बजे उन्होंने अपनी बेटी चंद्रकला (11) का पहले गला घोंटा और फिर उसके सिर को पानी में डुबोकर सुनिश्चित किया कि वह मर चुकी है. इसके बाद उन्होंने अपने सात साल के बेटे उदय सूर्या के साथ भी यही क्रूरता दोहराई. बच्चों की हत्या के बाद मंजुला ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की. शिवु बीमार था और वह उल्टियां कर रहा था. ऐसे में उसने मंजुला को पहले पास की दुकान से खाना लाने को कहा था. जब मंजुला लौटी तो उसने देखा कि शिवु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
ठीक नहीं थी दंपति की मानसिक स्थिति
पुलिस ने मंजुला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दंपति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और आर्थिक दबाव ने उनकी इस भयावह योजना को और बढ़ावा दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मंजुला के खिलाफ हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें. UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन?