‘आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना…’, धनश्री संग खुलेआम फ्लर्ट करते दिखे Pawan Singh

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rise and Fall: टीवी का रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा जो कंटेस्टेंट चर्चा में बने हुए हैं, वो हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह. पवन सिंह गेम में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखा जा रहा है. धनश्री के साथ फ्लर्ट करते हुए पवन सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा.

Rise and Fall का वीडियो वायरल

राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में धनश्री ने लिप्स्टिक लगाई थी. जब वो पवन सिंह के सामने आती हैं, तो भोजपुरी स्चार उनसे फ्लर्ट करते हैं और वो धनश्री से साड़ी पहनने के लिए कहते हैं. उनकी ये बात सुनकर एक्ट्रेस हंसने लगती हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बिंदी लगाने के लिए बोले पवन सिंह

धनश्री से पवन सिंह कहते हैं- ‘आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना, एक बिंदी लगा लीजिए.’ उसके बाद धनश्री कहती हैं- ‘जिस दिन में इंडियन पहनूंगी उस दिन प्रॉमिस बिंदी लगाऊंगी.’ उसके बाद पवन सिंह कहते हैं- ‘जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

साड़ी भेजने के लिए करते हैं रिक्वेस्ट

पवन सिंह राइज एंड फॉल में कैमरे के सामने रिक्वेस्ट करते हैं कि धनश्री के लिए साड़ी भेजी जाए. उन्होंने कहा की धनश्री के लिए रेड, पिंक या ब्लैक साड़ी भेज दीजिए और साथ में बिंदी भी. भोजपुरी सुपरस्टार का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनके इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

फैंस ने किया कमेंट

एक फैन ने लिखा- पवन सिंह ही ये शो चला रहे हैं. दूसरे ने लिखा- पवन सिंह पावरस्टार. एक ने लिखा-रियल गेम तो हमारे पवन भैया खेलने में लगे हैं. बता दें कि राइज एंड फॉल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- PM Modi का 75वां जन्मदिन आज, बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार्स ने दी बधाई

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This