PM Modi : अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उनकें आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. आज के दिन पीएम मोदी मौके पर मध्य प्रदेश में हैं. ऐसे में उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है.
मानवता की सेवा का संकल्प
इस दौरान उन्होंने कहा कि ”महर्षि दधिचि का त्याग मानवता की सेवा का संकल्प देता है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. हमारे सैनिकों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है.”
पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर बोले पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ”ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. ये नया भारत डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है. इसके साथ ही भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को पुनः प्रस्थापित किया. ऐसे में देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को कई दशक बीत गए, लेकिन कोई याद करने वाला नहीं था. आपने मुझे मौका दिया. हमारी सरकार ने उस घटना को अमर कर दिया है.”
इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास
पीएम मोदी ने कहा कि ”विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इससे भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा के साथ किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. इतना ही नही बल्कि इस टेक्सटाइल पार्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं.”
इसे भी पढ़ें :- भारतीय टीम की सिलेक्टर के दौड़ में शामिल हुए दो दिग्गज, अजीत अगरकर के साथ मिलकर करेंगे काम