BPSC 71st Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की उत्‍तर कुंजी जारी, जानें ऑब्जेक्शन करने का तरीका

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BPSC 71st Answer Key 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 13 सितंबर 2025 को आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 71st CCE Prelims 2025) की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. उम्मीदवार bpsconline.bihar.gov.inar.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका

उम्मीदवार आंसर की के माध्यम से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. यदि किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप 21 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने का शुल्क 250 रुपये है.

ऑब्जेक्शन दर्ज करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले bpsconline.bihar.gov.inar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर लॉगिन सेक्शन में यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • अब उस प्रश्न को चुनें, जिस पर आपत्ति दर्ज करनी है.
  • मांगी गई जानकारी भरें और ₹250 शुल्क का भुगतान करें.
  • अंतिम में सबमिट करें और रसीद सुरक्षित रखें.

रिजल्ट कब आएगा?

आपत्तियों के निस्तारण के बाद विशेषज्ञों की समिति अंतिम निर्णय लेगी और फाइनल आंसर की (Final Answer Key) तैयार की जाएगी. रिजल्ट इसी फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा, जिसकी घोषणा अक्टूबर 2025 में होने की संभावना है.

कितने पदों पर हो रही भर्ती?

BPSC 71वीं भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों भरे जाएंगे। शुरू में इस भर्ती के लिए 1250 पद निर्धारित थे. बाद में इसमें 14 और पद जोड़े गए और फिर 34 नए पदों को शामिल किया गया. अभ्यर्थी भर्ती और आंसर की से संबंधित सभी जानकारी के लिए BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Amul New Prices: अमूल ने घटाई 700+ उत्पादों की कीमत, अब घी, मक्खन, पनीर होंगे और सस्ते

Latest News

इजरायली हमलों में 91 फिलीस्तीनियों की मौत, इनमें प्रमुख डॉक्टर के परिवार के सदस्य भी शामिल

Gaza: इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. इजरायली हवाई और जमीनी हमलों में एक ही दिन में...

More Articles Like This