Amul New Prices: देश की सबसे बड़ी डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. 22 सितंबर 2025 से अमूल के 700 से ज्यादा डेयरी उत्पाद अब सस्ते दामों में मिलेंगे. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) ने GST दरों में कमी के बाद यह फैसला लिया है, जिससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा.
घी, मक्खन, पनीर और आइसक्रीम के दाम घटे
रोजमर्रा के जरूरी डेयरी उत्पादों की कीमतों में अब बड़ी राहत मिलेगी:
- 1 लीटर घी: ₹650 → ₹610
- 100 ग्राम मक्खन: ₹62 → ₹58
- 1 किलो पनीर ब्लॉक: ₹575 → ₹545
- 200 ग्राम फ्रोजन पनीर: ₹99 → ₹95
इसके अलावा आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, कंडेंस्ड मिल्क और माल्ट ड्रिंक्स जैसी वस्तुओं की कीमतों में भी कटौती की गई है.
वितरकों को दी गई कीमतों की नई जानकारी
GCMMF ने नई कीमतों की सूचना अपने वितरकों और अमूल पार्लरों को पहले ही भेज दी है. कंपनी का मानना है कि इससे डिमांड में इज़ाफा होगा और ग्राहकों को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी. विशेष रूप से मक्खन, पनीर और आइसक्रीम की बिक्री में तेज़ी की उम्मीद है.
कुल अन-डुप्लिकेट राजस्व कितना है?
भारत में अभी भी प्रति व्यक्ति डेयरी खपत वैश्विक औसत से कम है. ऐसे में यह कदम डेयरी उद्योग को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है. अमूल की मालिक GCMMF ने पिछले साल 11% की ग्रोथ दर्ज की है और उसका कुल राजस्व 65,911 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अमूल ब्रांड का कुल अन-डुप्लिकेट राजस्व भी 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़े: भारत को घेरने की कोशिश में चीन, इजरायल की तर्ज पर बना रहा डिजिटल ‘ग्रेट वॉल’