तालिबान ने ट्रंप को दी धमकी-‘किसी भी हाल में अमेरिका के हवाले नहीं करेगा बगराम एयरबेस’

Must Read

Washington: तालिबान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि ‘वो अमेरिका से फिर 20 साल युद्ध लड़ने के लिए तैयार है लेकिन किसी भी हाल में बगराम एयरबेस अमेरिका के हवाले नहीं करेगा.’ दरअसल, ट्रंप ने धमकी दी थी कि ‘अगर तालिबान, अफगानिस्तान का बगराम एयरबेस अमेरिका के हवाले नहीं करता है तो उसे खराब नतीजे भुगतने होंगे.’ इसी पर तालिबान ने जवाब दिया है.

अमेरिका किसी भी वक्त ईरान को बना सकता है निशाना

ट्रंप का अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को छीनने की कोशिश उनकी चीन, रूस, मध्य एशिया और ईरान के बाहरी इलाकों में अमेरिकी सेना की मजबूत पकड़ बनाने की उनकी प्रशासन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बगराम में पहुंचकर अमेरिका किसी भी वक्त ईरान को निशाना बना सकता है. अमेरिका की इस साजिश में पाकिस्तान बराबर का भागीदार है.

अमेरिका की इस रणनीति में लिंचपिन की तरह उभर रहा है पाकिस्तान

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना से परिचित लोगों में से एक का कहना है कि अमेरिका की इस रणनीति में पाकिस्तान लिंचपिन की तरह उभर रहा है, जिससे अमेरिका को यूरेशिया में अपनी ताकत बढ़ाने में मदद मिल सकती है. बगराम एयरबेस को 1950 के दशक में तत्कालीन सोवियत संघ ने बनवाया था और ये अफगानिस्तान का सबसे बड़ा एयरबेस है, जो राजधानी काबुल के उत्तर में स्थित है.

अमेरिका ने बगराम एयरबेस को ही बनाया था अपना अड्डा

अमेरिका ने जब अफगानिस्तान पर हमला किया था तो उसने बगराम एयरबेस को ही अपना अड्डा बनाया था और 20 सालों तक युद्ध का संचालन किया था. माना जाता है कि 2012 के दौरान जब अफगानिस्तान में अमेरिका का तालिबान और अलकायदा के खिलाफ युद्ध चरम पर था, उस वक्त कम से कम एक लाख से ज्यादा अमेरिकी सैनिक इस एयरबेस पर गुजरे थे.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली एयरबेस में एक एयरबेस

डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम को दुनिया के सबसे शक्तिशाली एयरबेस में एक बताया है. इस एयरबेस पर 11 हजार 800 फुट लंबा रनवे है, जहां आसानी से भारी बमवर्षक और कार्गो विमान लैंड कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. जापान के इस शहर में सिर्फ 2 घंटे ही देख पाएंगे मोबाइल, जानें क्यों जारी हुए ये आदेश!

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This