मोरक्को से पहली विदेशी डिफेंस यूनिट की शुरुआत, राजनाथ बोले-‘रक्षा क्षेत्र में भारत का यह बड़ा कदम’

Must Read

Morocco: भारत ने मोरक्को के बेररेशिद में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की पहली विदेशी रक्षा निर्माण इकाई का उद्घाटन किया है. रक्षा क्षेत्र में भारत का यह बड़ा कदम है. यह भारत का रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में पहला ओवरसीज प्लांट है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने मोरक्को दौरे के दौरान इस सुविधा को औपचारिक रूप से शुरू किया.

सिर्फ मेक इन इंडिया तक सीमित नहीं है भारत

राजनाथ सिंह ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भारत सिर्फ मेक इन इंडिया तक सीमित नहीं है. अब हम मेक विद फ्रेंड्स और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन पर काम कर रहे हैं. इसका उद्देश्य विश्वसनीय साझेदारों के साथ मिलकर अत्याधुनिक तकनीक का विकास करना और वैश्विक शांति व क्षमता निर्माण में योगदान देना है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह साझेदारी संप्रभुता का सम्मान करती है और स्थानीय क्षमता को मजबूत करती है.’

यह भारत का पहला ओवरसीज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मोरक्को को खासतौर पर व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म्स के उत्पादन पर केंद्रित किया गया है. यह भारत का पहला ओवरसीज डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है. यह कदम भारत के रक्षा निर्यात को नई दिशा देगा और अफ्रीका समेत वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति को मजबूत करेगा. यह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई भारतीय रक्षा मंत्री उत्तरी अफ्रीका के इस देश का दौरा कर रहा है.

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद

राजनाथ सिंह की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्मीद है. भारत लंबे समय से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की इस नई पहल को इसी रणनीति का अहम हिस्सा बताया जा रहा है. यह फैक्ट्री स्थानीय मांग को पूरा करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्नत प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी.

इसे भी पढ़ें. तालिबान ने ट्रंप को दी धमकी-‘किसी भी हाल में अमेरिका के हवाले नहीं करेगा बगराम एयरबेस’

Latest News

‘गाजीपुर पर मुझे गर्व है…’, गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ‘जड़ों की ओर’ सत्र में बोले भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय

Ghazipur Literature Festival Day 2: भारत एक्सप्रेस के सीएमडी व एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने वाराणसी में आयोजित पूर्वांचल के सबसे...

More Articles Like This