पं. दीनदयाल उपाध्याय को PM Modi समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- विकसित भारत के निर्माण में उनके विचार जरूरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.  पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारत का महान सपूत बताते हुए कहा कि उनके राष्ट्रवादी विचार और अंत्योदय के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण में बहुत काम आने वाले हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि  “भारत माता के महान सपूत और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन. देश को समृद्धि की राह दिखाने वाले उनके राष्ट्रवादी विचार और अंत्योदय के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण में बहुत काम आने वाले हैं. ”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धा‍जंलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर नमन किया. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्‍ट में लिखा कि “भारतीय जनसंघ के संस्थापक व ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर वंदन करता हूं. दीनदयाल ने एकात्म मानव दर्शन के माध्यम से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को एक समग्र इकाई मानकर आर्थिक प्रगति के साथ नैतिक व सांस्कृतिक उत्थान पर भी बल दिया.  जनसंघ के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाला राजनीतिक विकल्प दिया.  दीनदयाल के ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ व ‘अन्त्योदय’ के सिद्धांत हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणीय हैं. ”

देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की प्रेरणा: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  “महान विचारक और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन.  एकात्म मानव का उनका दर्शन और अंत्योदय के उनके विचार हमारे देश को आत्मनिर्भर, समावेशी और सशक्त बनाने की प्रेरणा हैं.  उनका सारा जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है, जो हम सभी का आज भी मार्गदर्शन करते हैं. ”

इसे भी पढें:-दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से वृंदावन पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, श्री बांके बिहारी मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना

Latest News

NSE पर यूनिक निवेशकों की संख्या 12 करोड़ के पार, 25% हुई महिलाओं की हिस्सेदारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यूनिक निवेशकों की संख्या 23 सितंबर तक 12 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है....

More Articles Like This