श्रीलंका: पलटी केबल संचालित ट्रेन, एक भारतीय सहित सात बौद्ध भिक्षुओं की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka Cable Operated Train Accident: श्रीलंका से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां उत्तर पश्चिमी श्रीलंका में एक जंगल में स्थित मठ में केबल से संचालित रेलगाड़ी पलट पलट गई. इस हादसे में एक भारतीय सहित सात बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल भी हुए हैं. हादसे जानकारी श्रीलंका पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी है. बताया गया है कि यह घटना बुधवार रात ना उयाना आरण्य सेनासनाया में हुई थी, जो कोलंबो से करीब 125 किलोमीटर दूर निकावेरेटिया में स्थित एक प्रसिद्ध बौद्ध मठ है.

मठ में आते हैं दुनिया भर से साधक

यह मठ अपने ध्यान शिविरों के लिए प्रसिद्ध है और दुनिया भर के साधकों को आकर्षित करता है. पुलिस ने बताया कि सात मृतक बौद्ध भिक्षुओं में से एक भारतीय, एक रूसी और एक रोमानिया का नागरिक था. उन्होंने बताया कि घायलों में से 4 की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, केबल टूट गई थी, जिसकी वजह से रेलगाड़ी तेज गति से नीचे की ओर लुढ़क गई और पटरी से उतरकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई.

क्या है केबल ऑपरेटेड ट्रेन?

केबल ऑपरेटेड ट्रेन वह ट्रेन होती है, जिसे लोहे की मजबूत केबल के सहारे खींचा या नियंत्रित किया जाता है. इसमें ट्रेन के डिब्बों को खुद इंजन से शक्ति नहीं मिलती, बल्कि उन्हें ऊपर या नीचे खींचने के लिए स्टील केबल और मोटराइज्ड पुली सिस्टम का प्रयोग किया जाता है.

इस ट्रेन का पहाड़ी इलाकों में होता है उपयोग

केबल ऑपरेटेड ट्रेन का पहाड़ी इलाकों और ढलानों पर विशेष रूप से उपयोग होता है। इसमें ट्रेन के डिब्बे पटरियों पर रखे जाते हैं. एक तरफ मजबूत स्टील की रस्सी (केबल) जुड़ी होती है. यह केबल मोटर और पुली सिस्टम से जुड़ी रहती है. मोटर जैसे ही चालू होती है, वह केबल को खींचती है और ट्रेन धीरे-धीरे ऊपर चढ़ती या नीचे उतरती है.

Latest News

कनाडा की विदेश मंत्री अगले महीने करेंगी भारत का दौरा, दोनों देशों के संबंधों में…

Canada : अगले महीने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत का दौरा करेगी, जहां वह अपने भारतीय समकक्ष...

More Articles Like This