चीन में राष्ट्रीय दिवस पर 2.36 अरब यात्रियों के आने की संभावना, परिवहन विभाग पूरी तरह तैयार

Must Read

Bejing: चीन में राष्ट्रीय दिवस और मध्य शरद उत्सव (National Day & Mid-Autumn Festival) शुरू होने जा रहा है. इसके आठ दिवसीय अवकाश के दौरान लगभग 2.36 अरब यात्रियों की यात्रा की संभावना है. यह जानकारी चीन के परिवहन मंत्रालय ने रविवार को दी. परिवहन उप मंत्री ली यांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पर्यटन या पारिवारिक यात्राओं की मांग दोनों इस अवकाश के दौरान काफी मजबूत रहेगी.

प्रतिदिन औसतन 2.95 करोड़ होंगी यात्राएं

परिवहन उप मंत्री ने अनुमान लगाया कि इस अवधि में प्रतिदिन औसतन 2.95 करोड़ यात्राएं होंगी जो 2024 की समान अवधि की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक हैं. ली ने बताया कि इन यात्राओं का लगभग 80 प्रतिशत निजी वाहनों से होगा. पीक समय के दौरान एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या 7 करोड़ प्रतिदिन से अधिक हो सकती है. जिनमें से 1.4 करोड़ नई ऊर्जा वाले वाहन होंगे. हवाई यात्रा में भी वृद्धि होगी. अवकाश के दौरान हवाई जहाजों से 1.92 करोड़ यात्रियों का परिवहन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.6 प्रतिशत अधिक है और यह अब तक के उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड है.

पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी यात्रियों की संख्या

परिवहन उप मंत्री ली ने कहा कि मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा में वृद्धि पर्यटन की बढ़ती मांग के कारण होगी. प्रमुख घरेलू शहर जैसे शंघाई, चेंग्दू और बीजिंग में यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी. इसके साथ ही चीनी पर्यटक जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में भी वृद्धि करेंगे. माल परिवहन में स्थिरता बनी रहेगी. सड़क पर ट्रकों की औसत दैनिक संख्या 55 लाख से 58 लाख के बीच रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के समान है. ली ने कहा कि चीन का परिवहन क्षेत्र इस भारी मांग के लिए पूरी तरह तैयार है और सुरक्षित और सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

यात्राओं की संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.6 प्रतिशत अधिक

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष के पहले आठ महीनों में देश में कुल यात्री यात्राओं की संख्या 45.55 अरब रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.6 प्रतिशत अधिक है. जनवरी-अगस्त अवधि में वाणिज्यिक माल परिवहन 38.06 अरब टन पर पहुंच गया जो वर्ष-दर-वर्ष 3.8 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. पोर्ट कार्गो थ्रूपुट 12.03 अरब टन रहा, 4.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ. एक्सप्रेस डिलीवरी पार्सल का वॉल्यूम 128.2 अरब तक पहुंच गया जो 17.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दिखाता है. परिवहन क्षेत्र में फिक्स्ड-एसेट निवेश 2.26 ट्रिलियन युआन (लगभग 317.63 बिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा.

इसे भी पढ़ें. UN का सख्त फैसला, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर फिर से प्रतिबंध, ‘स्नैपबैक’ के तहत हुई यह कार्रवाई

Latest News

कल्कि धाम में 1 से 7 दिसंबर तक होगी श्रीकल्कि कथा, भगवान गणपति को निमंत्रण देने सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे Acharya Pramod Krishnam

संभल स्थित श्रीकल्किधाम में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर, 2025 तक विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा आयोजित होगी. भक्‍तजनों...

More Articles Like This