इस्तांबुल: भूकंप के तेज झटकों से तुर्की के उत्तरी पश्चिमी इलाके की धरती कांप उठी. झटका इतना तेज था कि तमाम लोग भयवश शोर-शराबा के बीच अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपातकालीन एजेंसी एएफएडी ने बताया कि 5.4 तीव्रता का भूकंप कुताह्या प्रांत के सिमाव शहर में 8 किलोमीटर (5 मील) की गहराई पर केंद्रित था. भूकंप दोपहर 12.59 बजे (0959 GMT) आया और उसके बाद 4.0 तीव्रता का एक और झटका आया.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भूकंप का झटका तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भी महसूस किया गया, जो उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) दूर है. टीवी फुटेज में कुताह्या में लोगों को भूकंप के बाद चौकों और पार्कों में एकत्र होते हुए दिखाया गया.
मालूम हो कि अगस्त में पड़ोसी प्रांत बालिकेसिर के सिंदिरगी में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. तब से, बालिकेसिर के आसपास के क्षेत्र में छोटे-छोटे भूकंप आते रहे हैं. तुर्की मेजर फॉल्ट लाइन के टॉप पर बसा हुआ है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.