America Government Shutdown : वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिका के समय मुताबिक, आधी रात को अमेरिका में शटडाउन लागू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए ट्रंप की पार्टी को कम से कम 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 55 वोट ही जुट पाए. बता दें कि जरूरत के हिसाब से ट्रंप प्रशासन के पास अब फंडिंग नहीं है और इसी कारण से कई संघीय कामकाज रुक सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी कानून के तहत जब तक बजट या अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होता, तब तक ‘गैर-जरूरी’ सरकारी विभागों और सेवाओं को बंद करना पड़ता है और इस स्थिति को ही शटडाउन कहा जाता है.
इस कारण होता है शटडाउन
बता दें कि सरकारी शटडाउन तब होता है जब वार्षिक व्यय विधेयकों पर सहमत नहीं हो पाती है. मीडिया रिपेार्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों को चलाने के लिए भारी मात्रा में फंड की जरूरत होती है और इसके लिए फंडिंग बिल पारित कराना जरूरी होता है. ऐसे में अगर किसी कारण से फंडिंग बिल पारित नहीं हो पाता, तो सरकार के पास कानूनी रूप से खर्च करने के लिए फंड नहीं बचता. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऐसी स्थिति में अमेरिकी सरकार को अपनी गैर-जरूरी सेवाएं बंद करनी पड़ती हैं.
सात साल में पहली बार अमेरिका में प्रभावित होंगी सेवाएं
इस दौरान आपको यह भी बता दें कि सात साल में ऐसा पहली बार होगा, जब फंड की कमी की वजह से अमेरिका में कई सेवाएं प्रभावित होंगी. इसके पहले अमेरिका में 2018 में ट्रंप के कार्यकाल के 34 दिनों तक शटडाउन चला था. लेकिन इस बार खतरा उससे भी अधिक माना जा रहा है. क्योंकि ट्रंप इसकी आड़ में लाखों कर्मचारियों की छंटनी और कई अहम योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर सकते है. बता दें कि इसके पहले उन्होंने शटडाउन के संकेत भी दिए थे.
शटडाउन में क्या होगा?
- वर्तमान में अमेरिका में एक अक्टूबर से नया वित्त वर्ष लागू होता है. फंडिंग बिल पास नहीं हुआ है ऐसे में शटडाउन शुरू हो जाएगा.
- इस स्थिति में लगभग 8 लाख सरकारी कर्मियों को बिना वेतन टेंपरेरी लीव पर भेजा जा सकता है.
- इसके साथ ही हेल्थ और ह्यूमन सर्विस विभाग ने 41 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने की तैयारी की है.
- इतना ही बल्कि कई सरकारी दफ्तर बंद हो जाएंगे, नेशनल पार्क, म्यूजियम और कई सरकारी वेबसाइटें काम करना बंद कर सकती हैं.
- बता दें कि कानून व्यवस्था, सीमा सुरक्षा और मेडिकल के साथ हवाई सेवाओं जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.
- ऐसे में शटडाउन का असर ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर दिखेगा, उड़ानों में देरी संभव है.
- इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स ने का कि शटडाउन जितना लंबा चलेगा, उसका दुष्प्रभाव उतना ही ज्यादा होगा.
इसे भी पढ़ें :- हत्यारा युनूस, पद छोड़ो…! बांग्लादेश प्रमुख के खिलाफ देश ही नहीं विदेशों में भी प्रदर्शन, जिनेवा के सड़कों पर उतरी आक्रोशित जनता