Mahatma Gandhi Jayanti: आज देशभर में सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी की 156वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति, सीएम योगी समेत तमाम नेता राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पहुंचकर उनकी प्रतिमा को नमन किया और पुष्प अर्पित किए.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former PM Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat on his birth anniversary.
(Source: DD) pic.twitter.com/OnrZU1aAdY
— ANI (@ANI) October 2, 2025
वहीं, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने भी किया महात्मा गांधी को नमन
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि आज दो अक्टूबर है, राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती है. यह पूरी दुनिया के लिए शोध और जिज्ञासा का विषय रहा है कि क्या केवल सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है. लेकिन भारत ने यह कर दिखाया. इतना ही नहीं, स्वदेशी का भी आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा… भारत की आजादी की लड़ाई ने दिखाया कि सत्य, अहिंसा और स्वदेशी के सहारे भी सदियों की गुलामी से आजादी मिल सकती है.
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर शासन सचिवालय में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इसे भी पढें:-Gandhi Jayanti Quotes: महात्मा गांधी के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने की देंगे प्रेरणा