गाजा प्लान पर पलटने के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया ये ऑफर, क्या मानेंगे ट्रंप?

Must Read

Trump Gaza Peace Plan : गाजा में शांति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्‍ताव का दुनिया के सभी बड़े देशों ने सराहना की है, यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भी इस पर सहमति दे दी, लेकिन जब देश में इसका विरोध हुआ था तो ट्रंप के इस फैसले को डिप्टी पीएम इशाक डार ने प्लान करार दिया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में आसिम मुनीर ने एक और चाल चली है. जिसमें पाक आर्मी चीफ के सलाहकारों ने अमेरिकी अधिकारियों को एक बड़ा ऑफर पेश किया है.

जानकारी देते हुए बता दें कि आसिम मुनीर के सलाहकारों ने यूएस अधिकारियों के सामने अरब सागर में एक बंदरगाह बनाने और उसे संचालित करने का प्रस्ताव रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में अमेरिकी निवेशकों द्वारा पासनी शहर में महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंचने के लिए एक टर्मिनल बनाने और संचालन करना शामिल है. इसके साथ ही पासनी, बलूचिस्तान के ग्वादर जिले में एक बंदरगाह शहर है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है.

मुनीर-शहबाज ने ट्रंप से की थी मुलाकात

बता दें कि अमेरिका में व्‍हाइट हाउस में आसिम मुनीर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ट्रंप के साथ हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया. इस बैठक में शहबाज शरीफ ने कृषि, प्रौद्योगिकी, खनन और ऊर्जा क्षेत्रों में अमेरिकी कंपनियों से निवेश की अपील की थी.

अमेरिकी अधिकारियों के सामने रखा प्रस्ताव 

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि यह प्रस्ताव कुछ अमेरिकी अधिकारियों के सामने रखा गया था. इसके साथ ही कुछ ही दिनों पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बैठक से पहले मुनीर के साथ साझा किया गया था. फिलहाल इसे लेकर अमेरिकी विदेश विभाग, व्हाइट हाउस और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

इस प्रकार है ट्रंप का गाजा प्‍लान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रस्ताव में कहा गया है कि गाजा में सैन्य कार्रवाई तुरंत रोकनी होगी. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि जब तक जीवित और मृत बंधकों के शवों की वापसी की शर्तें पूरी नहीं हो जातीं मौजूदा स्थिति बहाल रहेगी. इस योजना के दौरान हमास अपने हथियार त्याग देगा, इतना ही नही बल्कि हथियार बनाने वाले सुरंगें और ठिकानों को नष्‍ट कर दिया जाएगा. इस दौरान जैसे ही दोनों पक्ष पर सहमत होंगे, गाजा में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को दिया तोहफा, 5 लाख ग्रेजुएट छात्रों को मिलेगा 1000 रुपए मासिक भत्ता

Latest News

19 November 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This