बलूच विद्रोहियों ने फिर किया जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, दे डाली धमकी, बोले-आजादी……?

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने मंगलवार को एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया. आईईडी विस्फोट कर ट्रेन के कई डिब्बों को पटरी से उतार दिया. ट्रेन के पटरी से उतरने से चार यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बलूचिस्तान रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG ) ने दावा किया कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और आईईडी विस्फोट कर ट्रेन के कई डिब्बों को पटरी से उतार दिया.

बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे हमले जारी रखने का ऐलान

यह हमला सुल्तान कोट इलाके में किया गया, जो शिकारपुर और जैकबाबाद इलाके के बीच में स्थित है. वहीं BRG ने बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसे हमले जारी रखने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित आईईडी विस्फोट किया गया. विस्फोट इतना ताकतवर था कि उसके असर से ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं बलूच विद्रोहियों का दावा है कि हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक यात्रा कर रहे थे और उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया था.

जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोही पहले भी कई बार बना चुके हैं निशाना

इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हैं. बलूच विद्रोहियों ने दावा किया कि हमले में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. पाकिस्तान की ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोही पहले भी कई बार निशाना बना चुके हैं. इस ट्रेन से अक्सर पाकिस्तानी सैनिक पाकिस्तानी पंजाब से बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा आते-जाते हैं. यही वजह है कि बलूच विद्रोही संगठनों के निशाने पर अक्सर ये ट्रेन रहती है.

ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को मार गिराया

इस साल मार्च में जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों ने हाइजैक कर लिया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे. सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाकर ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को मार गिराया और 354 बंधकों को बचाया गया. दो हफ्ते पहले भी बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट में जाफर एक्सप्रेस का एक कोच नष्ट हो गया और छह अन्य पटरी से उतर गए. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए थे.

2023 में भी जाफर एक्सप्रेस पर हमला

साल 2023 में भी जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया गया था. इसी तरह साल 2016 में भी बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया था. उस हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें. Nobel Prize 2025: अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार, जानें किस भारतीय को मिल चुका है यह सम्मान?

 

Latest News

धैर्य नवसृजन नवनिर्माण की करता है प्रतिष्ठा: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भगवान के बिरह में पागल बने हुए बृजवासियों को...

More Articles Like This