इंदौर में सड़क हादसाः दो कारों की टक्कर, चार लोगों की मौत, टक्कर के बाद वैन बनी आग का गोला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indore Accident: मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बुधवार की देर रात इंदौर में हुआ. टक्कर के बाद एक कार आग का गोला बन गई. इस दुर्घटना में दो लोग जिंदा चल गए और गंभीर रूप से घायल होने से दो लोगों की मौत हो गई, दो अन्य घायल है.

महू के नांदेड़ ब्रिज हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, एक कार तेज स्पीड से महू की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान महू के नांदेड़ ब्रिज पर कार का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी तरफ से आ रही वैन से टकरा गई. वैन में गैस किट लगी थी. इस वजह से उसमें आग लग गई. दूसरे वाहनों के चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

वैन में जिंदा जले दो लोग

कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. टक्कर के बाद वैन में सवार घायलों को निकाला नहीं जा सका, जिससे दो लोग वैन में ही जिंदा जल गए. कार में सवार दो घायलों को निकाले के बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

पुलिस ने बताया इस हादसे में वैन सवार मानपुर निवासी पवन सिंव्हल, कमले गुर्जर और कार में सवार रवींद्र और उसके साथी की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य घायल हुए है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Latest News

टैरिफ वाले फैसले को लेकर बदला डोनाल्‍ड ट्रंप का रूख, भारतीय दवाओं पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क!

India US Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्‍ता में आते ही अपने फैसलों से कई देशों पर काफी...

More Articles Like This