Ghazipur: प्रबुद्ध जन संवाद समारोह के मंच पर पहुंचे सीएम योगी, जनता में दिखा जबरदस्त उत्साह

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Yogi Ghazipur Visit: गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में आज दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने वाला है. सीएम योगी के आगमन को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. मठ और उसके आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

मठ में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज की देखरेख में धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं. सीएम योगी यहां प्रबुद्ध जन संवाद समारोह में शामिल होंगे. लोगों को सम्बोधित करेंगे.

इसके अलावा, सीएम योगी श्री महंत रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुड़कुड़ा में रामाश्रय दास जी महाराज जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सीएम योगी के आमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीएम और एसपी खुद मौके पर मौजूद हैं और व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

सीएम योगी के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल

गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल है. जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए हैं और क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वही, कन्या महाविद्यालय की छात्राएं पारंपरिक परिधानों में सीएम के स्वागत की प्रतिक्षा में कतारबद्ध होकर खड़ी हैं. वहीं पूरे क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे सीएम योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन शनिवार दोपहर जखनियां स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ में हो गया है. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर हेलीपैड पर उतरा, जहां से वह अपने काफिले के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मठ परिसर पहुंचे. मठ में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बुढ़िया माई के दरबार में दर्शन-पूजन किया.

इस दौरान पूरा वातावरण “बुढ़िया माई की जय” के जयकारों से भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. सीएम योगी लगभग दोपहर 12:55 बजे मठ परिसर पहुंचे. दर्शन-पूजन के उपरांत वे सीधे प्रबुद्ध जन संवाद समारोह के मंच पर पहुंचेंगे, जहां वह लोगों को संबोधित करेंगे.

इस बीच मठ परिसर और आसपास के क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हैं. उपस्थित भीड़ मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए उत्सुक और उत्साहित नजर आ रही है.

सीएम योगी मंच पर पहुंचे, जनसभा में उत्साह

CM Yogi Ghazipur visit

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर करीब 1:17 बजे सिद्धपीठ हथियाराम मठ में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद समारोह के मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी ने हाथ हिलाकर जनसभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. सीएम को देख जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने “योगी जी ज़िंदाबाद” और “बुढ़िया माई की जय” के नारों के साथ मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सीएम योगी का स्‍वागत किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन भी मंच पर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े: Weather Update: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही रातें हुई ठंडी, दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ों तक गिरा तापमान

Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This