Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से सनसनीखेज और दुखद खबर सामने आई है. यहां अवैध संबंध में शक में एक पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी. फिर खुद को भी गोली मारकर इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो गया. शक की भेट चढ़ी पति-पत्नी की जिंदगी के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है.
पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र इलाके के लम्हेटा गांव निवासी मुकेश निषाद (28 वर्ष) पुत्र लाखन निषाद दो सप्ताह दिल्ली से लौटा था. इसी बीच उसे पत्नी गुड़िया (26 वर्ष) की पड़ोस के युवक से अवैध संबंध की जानकारी हुई. यह बात मुकेश के दीमाग में घर कर गई.
पति-पत्नी में लगाकार हो रहा था विवाद
इसको लेकर पति-पत्नी में लगातार विवाद होने लगा. शनिवार की रात विवाद इस कदर बढ़ गया कि मुकेश ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. गोली की आवाज परिवार सहित पास-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके से बरामद किया तमंचा
कुछ ही देर में गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस मौके से एक तमंचा बरामद किया. पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ दुर्गेश दीप ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया
थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त तमंचे को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. घटना के संबंध में पड़ोसी युवक से पूछताछ की जाएगी.
मासूम बच्चियों से सिर से उठा माता-पिता का साया
उधर, इस घटना से मुकेश के परिजनों में कोहराम मच गया है. तीन मासूम बेटियों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. बच्चियां अपने माता-पिता की मौत से अंजान होकर एक टक बिलख रहे परिवार के लोगों को निहारती रही. बीच-बीच में वह भी फफकर रोने लग रही थी. आंखों में घटना का दर्द लिए मृतक के परिजनों के साथ ही अन्य लोगों के दिमाग में बार-बार यह ख्याल आ रहा है कि अब बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा. इस घटना को लेकर गांव में शोक का चादर तनी हुई है.
(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)