मैपमाईइंडिया ने स्वदेशी नेविगेशन ऐप ‘मैपल्स’ की सराहना के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है, जिन्होंने हाल ही में एक ड्राइव के दौरान भारत में बना नेविगेशन ऐप ‘मैपल्स’ इस्तेमाल किया और इसके शानदार फीचर्स की तारीफ की. कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हमें वास्तव में गर्व है कि आपने मैपल्स ऐप का इस्तेमाल किया और जंक्शन व्यू जैसी सुविधाओं की सराहना की, जो मैपमाईइंडिया मैप्स द्वारा संचालित वाहनों में पहले से इंस्टॉल आता है, जिसे भारत में ड्राइविंग को सुरक्षित, सुगम और स्मार्ट बनाने के लिए बनाया गया है.

मैपमाईइंडिया ने आगे कहा, रेलवे मंत्रालय के साथ मिलकर अपनी मैपिंग और नेविगेशन तकनीक को रेलवे एप्लीकेशन में एकीकृत करना एक सौभाग्य की बात होगी, जो भारत के निर्बाध और इंटेलिजेंट डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विजन को सपोर्ट करता है. कंपनी ने कहा कि 35 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ मैपल्स ऐप, स्वदेशी इनोवेशन में भारतीयों के विश्वास और गर्व को दर्शाता है. इससे पहले, वैष्णव ने अपनी कार में मैपल्स ऐप का टेस्ट किया था और लोगों को विदेशी नेविगेशन टूल्स के स्वदेशी विकल्प को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया था.

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुएऐप के एक स्पेशल फीचर जंक्शन व्यू के बारे में बताया, जो स्पष्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव के लिए ओवरब्रिज, अंडरपास और फ्लाईओवर को 3डी में प्रदर्शित करता है. उन्होंने एक अन्य उपयोगी कार्यक्षमता का भी जिक्र किया जो यूजर्स को बहुमंजिला इमारतों के अंदर विशिष्ट दुकानों या गंतव्यों का पता लगाने में मदद करती है. पूरी तरह से भारत में विकसित मैपल्स, विशेष रूप से भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है. इसके फीचर्स में गति सीमा, दुर्घटना वाले ब्लैकस्पॉट, तीखे मोड़ और ट्रैफिक सिग्नल के लिए रीयल-टाइम अलर्ट के साथ-साथ विस्तृत 3डी जंक्शन व्यू शामिल हैं.

Latest News

चुटकी भर हींग के सेवन से दूर होंगी ये बीमारियां, जानें इसके चमत्कारी गुण

Benefits of asafoetida : दाल, सब्जी और रायते में हींग का तड़का स्वाद बढ़ा देता है. बता दें कि...

More Articles Like This